उन्नाव के शुक्लागंज में पौष पूर्णिमा के अवसर पर गंगा स्नान के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी। शनिवार तड़के से ही शुक्लागंज के प्रमुख घाटों पर हजारों की संख्या में लोग पहुंचने लगे। ‘हर-हर गंगे’ और ‘जय मां गंगे’ के जयघोष के साथ श्रद्धालुओं ने आस्था की डुबकी लगाई। पूर्णिमा स्नान के लिए सिद्धनाथ घाट, राजघाट और सरस्वती घाट सहित अन्य प्रमुख घाटों पर सुबह से ही भारी भीड़ रही। श्रद्धालुओं ने गंगा में स्नान के बाद दीपदान किया और परिवार की सुख-समृद्धि के लिए प्रार्थना की। दूर-दराज के ग्रामीण इलाकों के साथ-साथ कानपुर और आसपास के क्षेत्रों से भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु यहां पहुंचे थे। श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए प्रशासन और पुलिस व्यवस्था पूरी तरह मुस्तैद रही। शुक्लागंज चौकी और संबंधित थाना पुलिस ने घाटों पर अतिरिक्त बल तैनात किया था। किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए गोताखोरों की टीम भी घाटों पर मौजूद थी। नगर पालिका द्वारा श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए घाटों की सफाई, प्रकाश व्यवस्था और बैरिकेडिंग की गई थी। गंगा किनारे फिसलन से बचाव के लिए रेत डाली गई और सुरक्षित स्नान क्षेत्रों को चिन्हित किया गया। स्वयंसेवी संगठनों ने श्रद्धालुओं के लिए पेयजल और चाय की व्यवस्था भी की। स्नान के बाद श्रद्धालुओं ने गंगा किनारे पूजा-अर्चना, हवन और दान-पुण्य किया। कई लोगों ने ब्राह्मणों को दान-दक्षिणा दी और जरूरतमंदों को कंबल व वस्त्र वितरित किए। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, पूर्णिमा पर गंगा स्नान से पापों का नाश होता है और मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं, इसी विश्वास के साथ श्रद्धालु गंगा तट पर पहुंचे थे। दिन चढ़ने के साथ घाटों पर भीड़ लगातार बढ़ती गई। हालांकि, प्रशासन की सतर्कता के कारण कोई अप्रिय घटना सामने नहीं आई। अधिकारियों ने श्रद्धालुओं से गहरे पानी में न जाने और बच्चों पर विशेष ध्यान रखने की अपील की। प्रशासन, पुलिस, नगर पालिका और स्वयंसेवी संगठनों के सहयोग से पूर्णिमा स्नान शांतिपूर्ण और सुरक्षित ढंग से संपन्न हुआ। श्रद्धालुओं ने व्यवस्थाओं की सराहना करते हुए प्रशासन का आभार व्यक्त किया।
https://ift.tt/hoGuwLP
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply