DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

मजुराहां विद्युत ग्रिड में कल से 33 केवीए मेन लाइन की होगी मरम्मत

क्राइम रिपोर्टर| मोतिहारी मजुराहां ग्रिड प्रशासन ने विंटर मेंटेनेंस कार्य का शिड्यूल जारी कर दिया है। 4 जनवरी से मेंटेनेंस कार्य शुरू हो जाएगा। 13 जनवरी तक निर्धारित मेंटनेंस कार्य की अवधि में 9 दिन कार्य होगा। तकनीकी सुरक्षा व उपकरणों की मजबूती सुनिश्चित करना मेंटेनेंस कार्य का उद्देश्य है। गर्मी में निर्बाध आपूर्ति में किसी प्रकार की परेशानी न हो, इसको लेकर ग्रिड प्रशासन ने अभी तैयारी शुरू कर दी है। मेंटेनेंस कार्य के पहले दिन 4 जनवरी को ग्रिड से जुड़े सभी 12 पावर सब स्टेशन में साढ़े पांच घंटा (9:30 बजे से लेकर 3 बजे) तक बिजली गुल रहेगी। क्योंकि, उक्त दिन ग्रिड में मेन बस लाइन का मेंटनेंस का कार्य होना है। मेन बस लाइन अर्थात वह मुख्य केंद्र जहां से सभी पावर सब स्टेशन में बिजली डिस्ट्रीब्यूट किया जाता है। इसमें सर्किट ब्रेकर जुड़े होते हैं। इस दिन कुल साढ़े पांच घंटे का शट डाउन लिया जाएगा। मेंटेनेंस कार्य का असर इमरजेंसी फीडर पर भी पड़ेगा। उक्त फीडर अंतर्गत डीएम, सर्किट हाउस, पुलिस लाइन, एसपी समेत तमाम पुलिस व प्रशासनिक पदाधिकारियों का आवास है। इमरजेंसी फीडर मोतिहारी पावर सब स्टेशन से जुड़ा है। गौरतलब हो कि मजुराहां ग्रिड से मोतिहारी, बेलीसराय, चीनी मिल, छतौनी, ढेकहा, पीेपराकोठी, कोटवा, माधोपुर, तुरकौलिया, जमला व आईओसीएल शामिल है। मजुराहां ग्रिड के सहायक कार्यपालक अभियंता नारायण सिंह ने बताया कि 4 जनवरी को मेन बस का मेंटेनेंस कार्य होने से ग्रिड से जुड़े सभी 12 पीएसएस में साढ़े पांच घंटे बिजली गुल रहेगी। वहीं अन्य दिन एक-एक कर 132 व 33 केवी लाइन में कार्य होगा। 4 जनवरी को मेंटेनेंस कार्य का असर शहरी चार पावर सब स्टेशन पर पड़ेगा। इसमें बेलीसराय, छतौनी, मोतिहारी व चीनी मिल जीआईएस बेस्ड पावर सब स्टेशन शामिल हैं। इधर, सहायक कार्यपालक अभियंता नारायण सिंह ने बताया कि मेंटेनेंस कार्य के लिए अलग से कोई एजेंसी बहाल नहीं किया गया है। विभागीय कर्मी द्वारा कार्य को पूरा किया जाएगा। मेंटेनेंस कार्य के बाद सुचारू रूप से आपूर्ति बहाल कर दी जाएगी।


https://ift.tt/HREoq9Z

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *