राजस्थान के चित्तौड़गढ़ में 5 से 10 जनवरी 2026 तक आयोजित होने वाली 69वीं राष्ट्रीय बालक एवं बालिका अंडर-14 विद्यालय खेल हैंडबॉल प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए बिहार टीम में नवादा जिले के 8 खिलाड़ियों का चयन किया गया है। चयनित खिलाड़ियों में 3 बालक और 5 बालिका खिलाड़ी शामिल हैं। इस उपलब्धि से जिले में खेल प्रेमियों और खिलाड़ियों में हर्ष का माहौल है। बालिका वर्ग में चयनित खिलाड़ियों में आरती कुमारी, काजल कुमारी एवं कीर्ति कुमारी (राजकीय कन्या मध्य विद्यालय, नवादा), श्रेया कुमारी (राजकीय कन्या इंटर स्कूल, नवादा) व स्मृति राज (जीवन ज्योति पब्लिक स्कूल, नवादा) शामिल हैं। वहीं बालक वर्ग में रजनीश कुमार एवं सूरज कुमार (आदर्श मध्य विद्यालय, घोषतावा, कादिरगंज) तथा अंकित राज (ज्ञान भारती पब्लिक स्कूल, नवादा) का चयन बिहार टीम के लिए हुआ है। बताया गया कि सभी चयनित खिलाड़ियों ने राज्य स्तरीय विद्यालय खेल प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करते हुए बिहार टीम में अपनी जगह पक्की की है। अब ये खिलाड़ी राष्ट्रीय स्तर पर बिहार का प्रतिनिधित्व करते हुए अपने खेल कौशल का प्रदर्शन करेंगे।गौरतलब है कि नवादा जिले की बालक एवं बालिका हैंडबॉल टीम ने हाल ही में राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए पूरे बिहार में ऑल ओवर चैंपियन बनने का गौरव प्राप्त किया था। अंडर-17 राष्ट्रीय विद्यालय खेल प्रतियोगिता में भी बिहार टीम ने कांस्य पदक जीता था, जिसमें नवादा जिले के तीन खिलाड़ी शामिल थे। सभी चयनित खिलाड़ी शनिवार को बिहार टीम के साथ राजस्थान के लिए रवाना होंगे। रवाना होने से पूर्व हैंडबॉल संघ के अधिकारी आर.पी. साहू, शारीरिक शिक्षक इंटर विद्यालय आंती संतोष कुमार वर्मा, शारीरिक शिक्षक मध्य विद्यालय घोषतावाँ, राजीव कुमार, कुंदन कुमार, अनोज कुमार सहित अन्य खेल प्रेमियों ने खिलाड़ियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दीं। खेल शिक्षकों और अधिकारियों ने उम्मीद जताई कि नवादा के खिलाड़ी राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भी उत्कृष्ट प्रदर्शन कर जिले और राज्य का नाम रोशन करेंगे।
https://ift.tt/HrcjM08
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply