पूर्व मध्य रेल द्वारा रेल परिचालन को सुचारु रखने और यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के उद्देश्य से चलाए जा रहे विशेष अभियानों के तहत बड़ी कार्रवाई की गई है। रेलवे सुरक्षा बल ने ऑपरेशन ‘समय पालन’ के अंतर्गत बिना पर्याप्त कारण अवैध रूप से चेन पुलिंग करने वाले 1032 लोगों को हिरासत में लिया है, वहीं ऑपरेशन ‘महिला सुरक्षा’ के तहत महिला डिब्बों में यात्रा करने वाले 2629 पुरुष यात्रियों के खिलाफ कार्रवाई की गई है। ऑपरेशन ‘समय पालन’ के तहत 01 दिसंबर 2025 से 31 दिसंबर 2025 के बीच पूर्व मध्य रेल के विभिन्न रेलखंडों पर विशेष निगरानी रखी गई, ताकि अनावश्यक चेन पुलिंग के कारण ट्रेनों के विलंब को रोका जा सके। इस दौरान बिना उचित कारण चेन पुलिंग करने के आरोप में समस्तीपुर मंडल में 266 लोगों को हिरासत में लिया गया, जो मंडलों में दूसरे स्थान पर है। वहीं दानापुर मंडल में सर्वाधिक 429, पं. दीन दयाल उपाध्याय मंडल में 131, सोनपुर मंडल में 116 तथा धनबाद मंडल में 90 लोगों को पकड़ा गया। सभी के विरुद्ध रेल अधिनियम की धारा 141 के तहत कार्रवाई की गई।इसी तरह महिलाओं की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए ऑपरेशन ‘महिला सुरक्षा’ के अंतर्गत महिला कोच में यात्रा करने वाले पुरुष यात्रियों के खिलाफ सघन अभियान चलाया गया।
https://ift.tt/K4U3bWY
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply