सिटी रिपोर्टर | शेखपुरा कृषि विज्ञान केंद्र, शेखपुरा में कृषि इनपुट डीलर का एक वर्षीय डिप्लोमा पाठ्यक्रम का शुभारंभ किया गया। इसका विधिवत उद्घाटन केंद्र के प्रधान ई प्रमोद कुमार चौधरी, जिला कृषि पदाधिकारी सुजाता कुमारी, उपनिदेशक, कृषि अभियंत्रण ई रिशु कुमार, वैज्ञानिक संगीता कुमारी एवं डॉ अल्कज्योति शर्मा के द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया। इस अवसर पर प्रधान वैज्ञानिक ने इस देशी प्रशिक्षण के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि यह प्रशिक्षण जिले के किसानों को कृषि संबंधी गुणवत्तापूर्ण इनपुट को उपलब्ध कराने, जिले की फसल प्रणाली की उत्पादकता को बढ़ाने में सहज साबित होगा। डीएओ सुजाता ने प्रशिक्षण प्राप्त करने के उपरांत लाइसेंस प्राप्त करने के लिए आवश्यक बिंदुओं पर प्रकाश डाला। उपनिदेशक ने बताया कि इस प्रशिक्षण में कृषि की सभी आवश्यक विषयों जैसे पौधा संरक्षण, मृदा एवं पोषक तत्व प्रबंधन, कृषि मशीनरी, कृषि रसायन के बारीकियों को जानना जरूरी है। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम के नोडल वैज्ञानिक ने बताया कि यह प्रशिक्षण, सैद्धांतिक एवं प्रायोगिक दोनों तरीकों से दिया जाएगा। इस अवसर पर जिले भर से 40 प्रशिक्षणार्थी भाग ले रहे है। यह प्रशिक्षण एक साल चलेगा।
https://ift.tt/Wfnit41
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply