स्थानीय थाना के नए भवन का निर्माण कार्य अब पूरा हो चुका है। जल्दी ही इस नए भवन में थाना का संचालन शुरू हो जाएगा। बताया जाता है कि पहले थाना का अपना भवन नहीं था। वर्तमान में थाना प्रखंड कार्यालय परिसर में ही पीडब्ल्यूडी के आईबी भवन में संचालित हो रहा है। थाना के अपने भवन के निर्माण होने का इंतजार अब पूरी तरह समाप्त हो चुका है। वर्तमान थाना भवन के पीछे ही हसनपुर थाना के नए भवन का निर्माण हुआ है। भवन का निर्माण कार्य सौ फीसदी फीसदी पूरा हो चुका है। अब केवल संसाधनों की उपलब्धता का इंतजार है। भवन निर्माण कार्य पूरा होने के बाद हसनपुर थाना का संचालन अब खुद के भवन में होने लगेगा। भवन निर्माण कार्य पूरा होने से थाना के संचालन में तो सुविधा होगी ही, साथ ही थाना के अधिकारियों व कर्मियों को भी आवासन में सुविधा होगी। बताया जाता है कि हसनपुर थाना का अपना भवन नहीं था। सबसे पहले हसनपुर थाना का संचालन वर्तमान समय में पशु अस्पताल व पेट्रोल पंप के निकट मृत बागमती नदी के किनारे बने खपड़ैल के मकान में हुआ। कई सालों तक खपड़ैल के मकान में थाना के संचालन होने के बाद इसका संचालन चीनी मिल चौक के निकट पुल के निकट होने लगा। कई सालों तक चीनी मिल चौक पुल के निकट थाना के संचालन होने के बाद इसके जगह को बदल दिया गया। इसके बाद थाना का संचालन प्रखंड कार्यालय के निकट पीडब्ल्यूडी के आईबी भवन में होने लगा। करीब पिछले 24 सालों से हसनपुर थाना का संचालन आईबी भवन में ही हो रहा है। एकमात्र छोटे भवन में ही थानाध्यक्ष कक्ष, हाजत, कार्यालय, माल खाना आदि का संचालन किया जाता है। हालांकि नए भवन के निर्माण होने से यह स्पष्ट हो गया है कि अगले कुछ महीने में थाना का संचालन खुद के भवन में होगा। हसनपुर थाना का अपना भवन नहीं होने से पिछले कई सालों से एक सवाल ही उठ रहा था।
https://ift.tt/UYDA0Vc
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply