जिलाधिकारी रोशन कुशवाहा की अध्यक्षता में समाहरणालय सभागार में आगामी 24 जनवरी को जननायक कर्पूरी ठाकुर जयंती राजकीय समारोह एवं 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस समारोह को मनाने के संबंध में समीक्षात्मक बैठक की गई। बैठक में प्रभारी पदाधिकारी जिला सामान्य शाखा द्वारा गत वर्ष की बैठक की कार्यवाही को जिलाधिकारी के समक्ष प्रस्तुत किया गया। जिलाधिकारी द्वारा निम्न महत्वपूर्ण निर्देश देते हुए कहा कि जननायक कर्पूरी ठाकुर जयंती राजकीय समारोह के अवसर पर सर्वप्रथम पूर्वाह्न 8:00 बजे नगर भवन के पास स्थित भारत रत्न जननायक कर्पूरी ठाकुर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कार्यक्रम किया जाएगा। उसके पश्चात कर्पूरी ग्राम स्थित महाविद्यालय परिसर में उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं स्मृति भवन में माल्यार्पण तथा अन्य निर्धारित कार्यक्रम गत वर्षो की भांति किए जाएंगे। इस संदर्भ में जिलाधिकारी द्वारा अनुमंडल पदाधिकारी दिलीप कुमार को सभी संबंधित लोगों से समन्वय स्थापित करते हुए आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया। इसके पश्चात गणतंत्र दिवस की समीक्षा के क्रम में जिलाधिकारी द्वारा निर्देश दिया गया कि गणतंत्र दिवस के दिन सभी चौक चौराहों पर स्थित महापुरुषों की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण का कार्यक्रम विभिन्न पदाधिकारीगण द्वारा किया जाएगा। 26 जनवरी को झांकियों की तैयारी के लिए डीडीसी की अध्यक्षता में कमेटी गठित साथ ही 26 जनवरी के अवसर पर विभिन्न विभागों की झांकियां की तैयारी के लिए उप विकास आयोग की अध्यक्षता में कमेटी गठन करने के लिए निर्देश दिया गया। जिलाधिकारी द्वारा एक सप्ताह बाद पुनः बैठक आयोजित कर आज की बैठक में दिए गए तैयारी से संबंधित निदेश के अनुपालन की समीक्षा करने का निर्देश दिया गया। बैठक में पुलिस अधीक्षक अरविंद प्रताप सिंह, अपर समाहर्ता ब्रजेश कुमार, अपर समाहर्ता आपदा प्रबंधन सह उप विकास विकास आयुक्त राजेश कुमार सिंह, अनुमंडल पदाधिकारी दिलीप कुमार, विशेष कार्य पदाधिकारी अली एकराम, जिला सामान्य शाखा प्रभारी अंजलि सहित सभी संबंधित विभागों के पदाधिकारी उपस्थित थे।
https://ift.tt/EjVMl6z
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply