प्रखंड के स्व. बांके बिहारी स्वतंत्रता सेनानी आश्रम, कुमैया के सभागार में शुक्रवार को कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पूर्व विदेश मंत्री एवं पूर्व लोकसभा अध्यक्ष दिवंगत बलिराम भगत की 15वीं पुण्यतिथि समारोह पूर्वक मनाई गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता उमाशंकर सिंह ने की, जबकि संचालन किसान नेता भाई दिनकर प्रसाद यादव ने किया। कार्यक्रम का आयोजन अमरेन्द्र कुमार यादव द्वारा किया गया। पुण्यतिथि कार्यक्रम स्व. बलिराम भगत के तैलीय चित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धासुमन अर्पित करने के साथ हुआ। किसान नेता दिनकर प्रसाद यादव ने कहा कि स्व. बलिराम भगत देश के उन विरले नेताओं में थे, जिन्होंने सत्ता को सेवा का माध्यम बनाया। उनका पूरा जीवन राष्ट्रहित, लोकतांत्रिक मूल्यों और गरीब-किसानों के उत्थान के लिए समर्पित रहा। वे विदेश मंत्री और लोकसभा अध्यक्ष जैसे सर्वोच्च पदों पर रहते हुए भी सादगी और जनसरोकार से कभी दूर नहीं हुए। आज की पीढ़ी को उनके विचारों, ईमानदारी और त्याग से सीख लेने की जरूरत है। सभा में उपस्थित लोगों ने सर्वसम्मति से केंद्र सरकार से दिवंगत बलिराम भगत को मरणोपरांत भारत रत्न से सम्मानित किए जाने की मांग की। साथ ही मोहिउद्दीननगर क्षेत्र में उनकी एक भव्य प्रतिमा के निर्माण की भी मांग उठाई गई, ताकि आने वाली पीढ़ियां उनके जीवन और विचारों से प्रेरणा ले सकें। इस दौरान वक्ताओं ने अपनी-अपनी बात रखी। इस अवसर पर राम बहादुर सिंह, सुनीक कुमार सिंह, डॉ. निगहवान खां, सकिन्द्र राय, वीरेन्द्र कुमार राय, जग्गु राय, अनिल कुमार राय, रामानंद राय, सुरेन्द्र राय, भगवान राय, मनोज महतो, प्रदीप कुमार चौधरी तथा रविन्द्र कुमार राय आदि उपस्थित थे।
https://ift.tt/qbcdMpJ
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply