सहरसा में सोनवर्षा अंचल क्षेत्र के विराटपुर स्थित पौराणिक मां चंडिका मंदिर में शुक्रवार शाम राजकीय महोत्सव का उद्घाटन किया गया। महोत्सव का उद्घाटन पूर्व मंत्री सह स्थानीय विधायक रत्नेश सादा, सिमरी बख्तियारपुर विधायक संजय सिंह, महिषी विधायक डॉ. गौतम कृष्ण, डीएम दीपेश कुमार, एसपी हिमांशु, डीसीएलआर धीरज कुमार और एसडीएम श्रेयांश तिवारी ने दीप प्रज्वलित कर किया। कार्यक्रम के दौरान कला संस्कृति विभाग की स्नेहा ने मौजूद अतिथियों को मैथिल परम्परा अनुसार पाग व विभिन्न उपहारों से सम्मानित किया। स्थानीय विधायक रत्नेश सादा ने बताया कि यह महोत्सव बीते विजयादशमी में ही होना था, लेकिन विधानसभा चुनाव के कारण इसे स्थगित करना पड़ा। उन्होंने कहा कि महाभारतकालीन माता चंडिका मंदिर की धरती पर राजकीय महोत्सव का आयोजन हमारा सौभाग्य है। उन्होंने घोषणा की कि प्रत्येक वर्ष विजयादशमी की सप्तमी से दशमी पूजा तक यहां राजकीय महोत्सव मनाया जाएगा। वहीं, डीएम दीपेश कुमार ने कहा कि इतने कम समय में इस तरह का आयोजन विराटपुर वासियों के सहयोग से ही संभव हो पाया है। महोत्सव का आयोजन राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग, बिहार सरकार और जिला प्रशासन द्वारा किया जा रहा है।
https://ift.tt/Q17IA2m
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply