भारत विकास परिषद अवध प्रांत की प्रगति शाखा ने आंग्ल नव वर्ष के अवसर पर एक सेवा कार्य का आयोजन किया। यह कार्यक्रम अंगीकृत सेवा बस्ती में हुआ, जहाँ कड़ाके की ठंड के मद्देनजर जरूरतमंदों को गरम जैकेट वितरित की गईं। इसका मुख्य उद्देश्य बच्चों और महिलाओं सहित कुल 105 लोगों को ठंड से राहत प्रदान करना था। यह आयोजन शाखा संस्थापिका मंजू सिंह के नेतृत्व में संपन्न हुआ। वितरण में जरूरतमंद बच्चों और महिलाओं को प्राथमिकता दी गई। परिषद के सदस्यों ने दो दिव्यांग बच्चों को उनके निवास स्थान पर जाकर जैकेट उपलब्ध कराईं, जिससे मानवीय संवेदना का परिचय दिया गया। श्रमदान के माध्यम से कार्यक्रम को सफल बनाया इस सेवा कार्य में सेवा भारती का भी सहयोग प्राप्त हुआ। दोनों संगठनों के कार्यकर्ताओं ने श्रमदान के माध्यम से कार्यक्रम को सफल बनाया, जिसमें सभी पूरे उत्साह से जुटे रहे।कार्यक्रम में भारत विकास परिषद अवध प्रांत के प्रांतीय गतिविधि संयोजक राकेश कुमार श्रीवास्तव और अवध प्रांत चैरिटेबल ट्रस्ट के कोषाध्यक्ष हरि ओम श्रीवास्तव उपस्थित रहे। एसबीएन स्कूल के प्रिंसिपल सरिस घोष ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। 105 लोगों को लाभ मिला प्रगति शाखा की ओर से कोषाध्यक्ष पीके श्रीवास्तव, कंचन गुप्ता और नीलम श्रीवास्तव ने सक्रिय भूमिका निभाई। सेवा भारती से देवेंद्र अस्थाना, विजयलक्ष्मी सिंह, सुधीर गुप्ता और नीलिमा देशवाल की गरिमामयी उपस्थिति रही।इस कार्यक्रम से लगभग 80 बच्चों और 25 महिलाओं सहित कुल 105 लोगों को लाभ मिला। सेवा कार्य के कारण बस्ती में खुशी का माहौल देखा गया। परिषद ने भविष्य में भी ऐसे सेवा कार्य जारी रखने का संकल्प लिया है।
https://ift.tt/FjK08W7
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply