देवरिया जिले में 3 जनवरी को विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। शहर के कतरारी स्थित 220 केवी पारेषण उपकेन्द्र पर आवश्यक अनुरक्षण कार्य के कारण यह निर्णय लिया गया है। सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक जिले के अधिकांश हिस्सों में बिजली पूरी तरह ठप रहेगी, जिससे लगभग 30 लाख की आबादी प्रभावित होने की आशंका है। कतरारी स्थित 220 केवी पारेषण उपकेन्द्र से देवरिया जिले के पांच 132 केवी विद्युत उपकेन्द्रों को बिजली मिलती है। अनुरक्षण कार्य के चलते इन सभी उपकेन्द्रों से जुड़ी आपूर्ति अस्थायी रूप से बंद रहेगी। इसके अतिरिक्त, इन 132 केवी उपकेन्द्रों से जुड़े जिले के लगभग 42 छोटे 33/11 केवी विद्युत उपकेन्द्रों की आपूर्ति भी बाधित होगी। प्रभावित होने वाले प्रमुख 132 केवी विद्युत उपकेन्द्रों में भटवालिया (यादवरिया), सलेमपुर, पुरनाछापर (भटनी), माहीगंज (रुद्रपुर) और नूनखार टीएसएस शामिल हैं। इन उपकेन्द्रों से देवरिया जनपद के शहरी क्षेत्रों, तहसील मुख्यालयों और ग्रामीण इलाकों में बिजली पहुंचती है। बिजली आपूर्ति ठप रहने से घरेलू उपभोक्ताओं के साथ-साथ व्यापारिक प्रतिष्ठानों, लघु उद्योगों, सरकारी कार्यालयों, शैक्षणिक संस्थानों और स्वास्थ्य सेवाओं पर भी असर पड़ेगा। विशेषकर ठंड के मौसम में यह कटौती लोगों के लिए परेशानी का कारण बन सकती है। विद्युत प्रेषण खंड, देवरिया के अधिशासी अभियंता ई. दीपक कुमार जायसवाल ने उपभोक्ताओं से असुविधा के लिए खेद व्यक्त किया है और सहयोग की अपील की है। उन्होंने बताया कि यह अनुरक्षण कार्य विद्युत व्यवस्था को सुरक्षित और सुचारु बनाए रखने के लिए अत्यंत आवश्यक है। कार्य पूर्ण होते ही बिजली आपूर्ति प्राथमिकता के आधार पर बहाल कर दी जाएगी। अधिशासी अभियंता ने उपभोक्ताओं से आग्रह किया है कि वे निर्धारित समय से पहले आवश्यक विद्युत उपकरणों का उपयोग कर लें और बिजली कटौती के दौरान धैर्य बनाए रखें।
https://ift.tt/X3syRQG
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply