संभल में एक सील किए गए अस्पताल में अवैध रूप से ऑपरेशन किए जाने का खुलासा हुआ है। जिलाधिकारी को मिली शिकायत के बाद पुलिस, प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की संयुक्त टीम ने इंडियन हॉस्पिटल पर छापा मारा। निरीक्षण के दौरान अस्पताल का ऑपरेशन थिएटर सील तोड़कर संचालित पाया गया, जिसके बाद उसे दोबारा सील कर दिया गया। इस मामले में दो भाइयों को गिरफ्तार किया गया है। उक्त कार्रवाई शुक्रवार को संभल जनपद के थाना हजरतनगर गढ़ी क्षेत्र की नगर पंचायत सिरसी स्थित मुरादाबाद बॉर्डर पर इंडियन हॉस्पिटल में की गई। सिटी मजिस्ट्रेट सुधीर कुमार, सीओ संभल आलोक भाटी, पालिका ईओ डॉ. मणिभूषण तिवारी और स्वास्थ्य विभाग के नोडल अधिकारी डॉ. मनोज चौधरी की संयुक्त टीम ने अस्पताल का निरीक्षण किया। मौके पर अय्यूब (इंटरमीडिएट) और याकूब (स्नातक), पुत्रगण हाजी अली जान निवासी मैनाठेर, मुरादाबाद, तथा डॉ. सैफ (एमबीबीएस) मौजूद मिले। छापेमारी के दौरान अस्पताल में दो महिलाएं भर्ती मिलीं। इनमें से एक महिला शायरून की उसी दिन सुबह 8 बजे ऑपरेशन से डिलीवरी हुई थी, जबकि दूसरी महिला की डिलीवरी एक दिन पहले ऑपरेशन से की गई थी। अस्पताल में फोजिया और तबस्सुम सहित चार नर्सिंग स्टाफ भी कार्यरत थे, जिनकी शैक्षिक योग्यता केवल इंटरमीडिएट थी। अस्पताल के मालिक अय्यूब ने संचालन से संबंधित कुछ दस्तावेज प्रस्तुत किए, लेकिन उनमें नियुक्त डॉक्टर मौके पर अनुपस्थित थे। अय्यूब ने दावा किया कि भर्ती महिलाओं का ऑपरेशन डॉ. रमेश कुमार यल्ला ने किया था। हालांकि, डॉ. यल्ला से फोन पर संपर्क करने पर उन्होंने बताया कि वे पिछले 15 दिनों से अस्पताल नहीं आए हैं। मौके पर मौजूद डॉ. सैफ ने स्पष्ट किया कि वे केवल एमबीबीएस हैं, सर्जन नहीं, और अस्पताल में केवल ओपीडी देखते हैं। स्टाफ से पूछताछ में यह खुलासा हुआ कि अस्पताल में होने वाले ऑपरेशन अय्यूब और याकूब दोनों भाई मिलकर अवैध रूप से करते थे। नोडल अधिकारी डॉ. मनोज चौधरी ने पुष्टि की कि अस्पताल का ऑपरेशन थिएटर पहले सील किया गया था, जिसकी सील टूटी हुई मिली। इसके बाद, अय्यूब और याकूब दोनों भाइयों को पुलिस हिरासत में ले लिया गया। डॉ. मनोज चौधरी ने ऑपरेशन थिएटर को दोबारा सील करवा दिया।
https://ift.tt/Tm6ynLc
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply