कानपुर देहात जिलाधिकारी कपिल सिंह के निर्देशन में पड़ रही शीतलहर और अत्यधिक ठंड को देखते हुए प्रशासन पूरी तरह सतर्क है। इसी क्रम में अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) दुष्यंत कुमार मौर्य ने तहसीलदार अकबरपुर के साथ अकबरपुर स्थित रैन बसेरे का स्थलीय निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान अपर जिलाधिकारी ने रैन बसेरे में ठहरे निराश्रित एवं जरूरतमंद व्यक्तियों को उपलब्ध कराई जा रही सुविधाओं का गहनता से जायजा लिया। उन्होंने स्वच्छता, पेयजल, विद्युत आपूर्ति, शौचालय, प्रकाश व्यवस्था, गर्म वस्त्र, कंबल, बिस्तर तथा अलाव की व्यवस्था का अवलोकन किया। अपर जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि रैन बसेरे में किसी भी प्रकार की अव्यवस्था न हो तथा सभी सुविधाएं सुचारू रूप से संचालित रहें। उन्होंने यह भी कहा कि रैन बसेरे में आने वाले प्रत्येक व्यक्ति का अनिवार्य रूप से पंजीकरण किया जाए। पंजीकरण का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि उनकी आवश्यकताओं के अनुसार समय पर सहायता उपलब्ध कराई जा सके। ठंड के मौसम को ध्यान में रखते हुए पर्याप्त कंबलों की उपलब्धता और रात्रि में अलाव की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए गए। अपर जिलाधिकारी दुष्यंत कुमार मौर्य ने कहा कि शासन की मंशा के अनुरूप शीतलहर से प्रभावित किसी भी व्यक्ति को परेशानी न हो, इसके लिए प्रशासन पूरी तरह प्रतिबद्ध है। उन्होंने बताया कि रैन बसेरों का नियमित निरीक्षण कर व्यवस्थाओं को लगातार बेहतर बनाया जा रहा है।
https://ift.tt/l2eh5HO
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply