मुजफ्फरपुर के मिठनपुर थाना क्षेत्र में न्यू ईयर पार्टी के दौरान विवाद हुआ। आपसी रंजिश ने हिंसक रूप ले लिया। कन्हौली विशुनदत्त पंचायत के मोहन साहनी के टोला में 50 साल के राम प्रवेश साहनी पर दबिया से जानलेवा हमला किया गया, जिसमें वे गंभीर रूप से घायल हो गए। 31 दिसंबर की रात कन्हौली बांध पर न्यू ईयर पार्टी का आयोजन किया गया था। DJ की धुन पर नाच-गाना चल रहा था, इसी दौरान प्रशांत कुमार (22), पिता—राम प्रवेश साहनी और सौरभ कुमार, पिता—रमेश साहनी के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। घायल को 11 टांके लगे देखते ही देखते विवाद हाथापाई में बदल गया, जिसमें सौरभ कुमार को चोट लग गई थी। ग्रामीणों के हस्तक्षेप के बाद उस समय मामला शांत हो गया। इसी विवाद की रंजिश को लेकर 2 जनवरी की सुबह जब राम प्रवेश साहनी टॉयलेट के लिए घर से बाहर निकले, तभी सौरभ कुमार ने पीछे से उन पर दबिया से हमला कर दिया। हमले में राम प्रवेश साहनी के सिर में गंभीर चोटें आईं और करीब 11 टांके लगे हैं। परिजनों की मदद से घायल को तुरंत सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया ।घटना की सूचना मिलते ही मिठनपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। मिठनपुरा थानाध्यक्ष संतोष कुमार पंकज ने बताया कि मारपीट से जुड़ा मामले को लेकर एक व्यक्ति आया था। लेकिन लिखित में आवेदन नहीं दिया है । आवेदन मिलने पर दोषियों के खिलाफ आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
https://ift.tt/XACzxE4
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply