शेखपुरा में शुक्रवार शाम करीब 6 बजे अस्थावां–बेलदरिया मार्ग पर स्थित लहना पंचायत के कचरा भवन में अज्ञात लोगों ने कचरे में आग लगा दी। इस घटना में कचरा पूरी तरह जलकर राख हो गया। सूचना मिलने पर करंडे थाना प्रभारी विनय कुमार मौके पर पहुंचे और मामले की जांच शुरू की। थाना प्रभारी विनय कुमार ने बताया कि फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि कचरा भवन में आग किसने लगाई है। मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच की जा रही है। उन्होंने कहा कि जांच के दौरान आसपास के लोगों से पूछताछ की जा रही है और आवश्यक साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं। दोषियों की पहचान होने के बाद उनके विरुद्ध विधिसम्मत कार्रवाई की जाएगी। घटना की जानकारी मिलते ही ग्रामीणों में अफरा-तफरी मच गई। ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि कचरा भवन की सुरक्षा व्यवस्था मजबूत की जाए, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
https://ift.tt/gL9SeXG
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply