मथुरा के राया थाना क्षेत्र में बढ़ती बाइक चोरी की घटनाओं को रोकने के लिए राया पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने दो शातिर बाइक चोरों को गिरफ्तार कर उनके पास से चोरी की छह मोटरसाइकिलें बरामद की हैं। इस कार्रवाई से क्षेत्र में सक्रिय वाहन चोर गिरोह को बड़ा झटका लगा है। थाना प्रभारी निरीक्षक रविभूषण शर्मा अपनी टीम के साथ जयपुर-बरेली हाईवे पर गश्त कर रहे थे। इसी दौरान बल्देव कट के पास एक अपाचे बाइक पर सवार दो युवक संदिग्ध अवस्था में दिखाई दिए। पुलिस ने उन्हें रोककर बाइक के कागजात मांगे। संतोषजनक जवाब न मिलने पर पुलिस की सख्ती से पूछताछ में बाइक चोरी का खुलासा हुआ। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान गेंयरा निवासी अमित पुत्र गिरवर और जोगपुरा निवासी विकास पुत्र वीरपाल के रूप में हुई है। पुलिस ने उनके पास से कुल छह चोरी की मोटरसाइकिलें बरामद की हैं। इनमें से एक मोटरसाइकिल के संबंध में राया थाने में पहले से चोरी का मुकदमा दर्ज था। सीओ महावन संजीव कुमार राय ने बताया कि दोनों आरोपियों से गहन पूछताछ जारी है। पुलिस यह पता लगा रही है कि उन्होंने मथुरा और आसपास के अन्य थाना क्षेत्रों में कहां-कहां चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया है। साथ ही, इस गिरोह में शामिल अन्य सदस्यों की जानकारी भी जुटाई जा रही है। पुलिस के अनुसार, पूछताछ के आधार पर आगे और भी खुलासे होने की संभावना है। राया पुलिस की इस कार्रवाई से क्षेत्र में बाइक चोरी की घटनाओं पर नियंत्रण की उम्मीद जताई जा रही है।
https://ift.tt/Z7DELH5
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply