सीबीआई की टीम ने आज बेगूसराय में छापेमारी की है। टीम आज दो लग्जरी गाड़ी से अचानक बलिया इलाके में पहुंची और जामा मस्जिद के पास स्थानीय मो. हासिर खुर्शीद से करीब 8 घंटे तक पूछताछ की। इनके घर पर छापेमारी हुई और सीबीआई की टीम को महत्वपूर्ण कागजात हाथ लगे हैं। हालांकि, टीम ने कागजात के बारे में कुछ भी बताने से मना कर दिया है। हालांकि, ये मामला राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़ा है। इंस्पेक्टर रविरंजन के नेतृत्व में सीबीआई की टीम आज बलिया थाना पहुंची। इसके बाद स्थानीय पुलिस को साथ लेकर बलिया थाना क्षेत्र के ऊपर टोला वार्ड नंबर-8 में जामा मस्जिद के पास स्थित मो. खुर्शीद अनवर के घर पर पहुंची। मो.खुर्शीद अनवर के बेटे मो. हासिर खुर्शीद से पूछताछ की गई है। सीबीआई की टीम सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक लगातार पूछताछ करती रही। इस दौरान न तो कोई अंदर से बाहर आया और न ही किसी को बाहर से अंदर जाने दिया गया था। कागजात को साथ ले गई टीम सीबीआई को घर से कुछ महत्वपूर्ण कागजात हाथ लगे हैं, जिसे टीम साथ ले गई है। टीम ने छापेमारी के संबंध में कुछ भी बताने से इनकार किया है। जानकारी के अनुसार मो. हासिर खुर्शीद बाहर रहता है और विदेश से उसका कनेक्शन है। राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़े 2023 और 2025 के मामले में पूछताछ हुई है। सीबीआई ने इसको लेकर हासिर खुर्शीद पर 31 दिसंबर को मामला दर्ज किया है। इसके बाद आज छापेमारी की गई। इस दौरान बलिया पुलिस लगातार सुरक्षा में तैनात रही। पहली बार सीबीआई ने यहां इस तरह की छापेमारी की है।
https://ift.tt/0B691xj
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply