किशनगंज शहर की चूड़ी पट्टी में पुरानी रंजिश और बाइक पार्किंग को लेकर हुए विवाद में दर्जनों युवकों के बीच जमकर मारपीट हुई। इस घटना में एक युवक घायल हो गया, जिसे सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जानकारी के अनुसार, चूड़ी पट्टी में बाइक खड़ी करने को लेकर दो युवकों में बहस हुई। बहस जल्द ही मारपीट में बदल गई। इसके बाद एक युवक ने अपने साथियों को बुला लिया, जिसके जवाब में दूसरे पक्ष ने भी अपने लोगों को इकट्ठा कर लिया। देखते ही देखते दोनों तरफ से दर्जनों युवक मौके पर जमा हो गए और एक-दूसरे पर हमला करने लगे। मारपीट के दौरान कुछ युवकों ने एक युवक को लात-घूसों से पीटा, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। इस घटना से मौके पर कुछ देर के लिए अफरा-तफरी मच गई और स्थानीय लोगों की भीड़ जमा हो गई। स्थानीय निवासियों ने हस्तक्षेप कर मामले को शांत कराया और घायल युवक को सदर अस्पताल पहुंचाया। घायल युवक का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है। उसने टाउन थाने में मामला दर्ज कराने की बात कही है। हालांकि, पुलिस के अनुसार, खबर लिखे जाने तक इस संबंध में कोई औपचारिक शिकायत प्राप्त नहीं हुई थी।
https://ift.tt/rcBEWIl
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply