कानपुर के छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय (CSJMU) के यूनिवर्सिटी इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी (UIET) के एक छात्र का प्रोजेक्ट राज्य स्तरीय CST UP इंजीनियरिंग स्टूडेंट्स प्रोजेक्ट ग्रांट स्कीम 2025-26 के लिए चयनित किया गया है। UIET के मैकेनिकल इंजीनियरिंग विभाग के अंतिम वर्ष के छात्र शोभित कुमार चौबे ने यह उपलब्धि हासिल की है। शोभित का चयनित प्रोजेक्ट “डिजाइन, फेब्रिकेशन एंड एक्सपेरिमेंटल इन्वेस्टिगेशन ऑफ ए पैराबोलिक थ्रू सोलर कलेक्टर इन्हैंस्ड कनेक्टिविटी हीट ट्रांसफर फॉर प्रोसेस हीट एप्लीकेशन” शीर्षक पर आधारित है। यह परियोजना औद्योगिक प्रक्रिया ताप के लिए उन्नत सौर तापीय तकनीक के प्रभावी उपयोग पर केंद्रित है। इसका उद्देश्य ऊर्जा दक्षता बढ़ाना और नवीकरणीय ऊर्जा को बढ़ावा देना है। यह प्रोजेक्ट मैकेनिकल इंजीनियरिंग विभाग के सहायक प्रोफेसर डॉ. हीरेंद्र सिंह के मार्गदर्शन में पूरा किया जा रहा है। उनके तकनीकी सहयोग और शोध-आधारित दृष्टिकोण ने इस परियोजना को वैज्ञानिक आधार प्रदान किया है। इस उपलब्धि पर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर विनय कुमार पाठक ने छात्र को बधाई दी। उन्होंने कहा कि ऐसी परियोजनाएं छात्रों में अनुसंधान, नवाचार और व्यावहारिक सोच को बढ़ावा देती हैं। UIET के निदेशक, मैकेनिकल इंजीनियरिंग विभाग के अध्यक्ष और अन्य संकाय सदस्यों ने भी शोभित की प्रशंसा की। उन्होंने उम्मीद जताई कि ऐसे शोध प्रोजेक्ट छात्रों के करियर को नई दिशा देंगे और समाज तथा उद्योग जगत के लिए उपयोगी साबित होंगे।
https://ift.tt/AmzFRCL
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply