उन्नाव में विकास खंड पूर्वा की ग्राम पंचायत असहेरु में शुक्रवार को जिलाधिकारी गौरांग राठी की अध्यक्षता में ग्राम चौपाल का आयोजन किया गया। इस चौपाल का मुख्य उद्देश्य सरकार की जीरो पॉवर्टी योजना के तहत चिन्हित परिवारों को शत-प्रतिशत सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाना था। जिलाधिकारी ने ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं और कई मामलों के समाधान के लिए संबंधित अधिकारियों को मौके पर ही निर्देश दिए।ए डीएम ने असहेरु ग्राम पंचायत के जीरो पॉवर्टी के तहत चिन्हित परिवारों से सीधा संवाद किया। उन्होंने यह जानकारी ली कि क्या उन्हें प्रधानमंत्री आवास, शौचालय, उज्ज्वला गैस, मनरेगा जॉब कार्ड, श्रम कार्ड, आयुष्मान कार्ड और विभिन्न पेंशन योजनाओं का लाभ मिला है या नहीं। उन्होंने मौके पर जाकर सत्यापन भी किया और निर्देश दिए कि जो परिवार किसी भी योजना से वंचित हैं, उन्हें प्राथमिकता के आधार पर सरकार की कल्याणकारी योजनाओं से जोड़ा जाए। चौपाल के दौरान विभिन्न विभागों जैसे आईसीडीएस, स्वयं सहायता समूह, आयुष्मान भारत, पेंशन, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, मिशन शक्ति, पंचायती राज और बेसिक शिक्षा द्वारा स्टॉल लगाए गए। इन स्टॉलों पर अधिकारियों ने ग्रामीणों को योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी और पात्र लोगों का मौके पर ही पंजीकरण कराया। जिलाधिकारी ने आयुष्मान कार्ड कैंप का निरीक्षण कर जीरो पॉवर्टी परिवारों के गोल्डन कार्ड प्राथमिकता से बनाने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने विशेष रूप से कन्या सुमंगला योजना और मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि पात्र लाभार्थियों का गंभीरता से सत्यापन कर उन्हें इन योजनाओं से जोड़ा जाए। अनाथ बच्चों, निराश्रित महिलाओं, वृद्ध, दिव्यांग और विधवा पेंशन के मामलों में भी शीघ्र कार्रवाई के निर्देश दिए गए। उन्होंने स्वयं सहायता समूहों द्वारा तैयार उत्पादों की सराहना करते हुए अधिक से अधिक महिलाओं को समूहों से जोड़ने और उनकी आय बढ़ाने पर बल दिया। ग्रामीणों ने जलभराव, एंटी लार्वा छिड़काव, आरआरसी सेंटर संचालन, खाद-बीज की उपलब्धता और खराब हैंडपंप जैसी कई समस्याएं जिलाधिकारी के समक्ष रखीं। जिलाधिकारी ने इन समस्याओं के शीघ्र समाधान का आश्वासन दिया। उन्होंने घर-घर कूड़ा संग्रहण, खेल मैदान निर्माण और बच्चों को प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए तैयार करने पर भी जोर दिया।
https://ift.tt/vOcZNiy
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply