देवरिया में शुक्रवार देर शाम एक सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई। यह घटना सदर कोतवाली क्षेत्र के देवरिया-बरहज मार्ग पर हुई। हादसे में युवक के भतीजा और भतीजी भी घायल हुए हैं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मृतक की पहचान लाला गांव निवासी अनिल (35) पुत्र सुदामा प्रसाद के रूप में हुई है। अनिल अपनी बहन के घर करमटार गांव से लौट रहे थे। उनके साथ बाइक पर भतीजी मुस्कान (8) और भतीजा विशाल (11) भी थे। शुक्रवार शाम को जब वे सोनू घाट के आगे देवरिया-बरहज मार्ग पर गडेर गांव के पास पहुंचे, तभी पीछे से आ रहे एक अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि तीनों सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद मौके पर मौजूद लोगों ने तुरंत डायल 112 और एंबुलेंस सेवा को सूचना दी। एंबुलेंस तीनों घायलों को लेकर देवरिया मेडिकल कॉलेज पहुंची। मेडिकल कॉलेज में डॉक्टरों ने जांच के बाद अनिल को मृत घोषित कर दिया। घायल मुस्कान और विशाल को अस्पताल में भर्ती कर उनका उपचार शुरू कर दिया गया है। चिकित्सकों के अनुसार, दोनों बच्चों की हालत स्थिर है और उन्हें निगरानी में रखा गया है। घटना की सूचना मिलते ही सदर कोतवाली पुलिस मेडिकल कॉलेज पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस अज्ञात वाहन की तलाश कर रही है और मार्ग पर लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद से हादसे की जांच की जा रही है। युवक की मौत की खबर मिलते ही परिजनों में शोक छा गया। परिजन अस्पताल की इमरजेंसी में पहुंचे।
https://ift.tt/mbZuP9l
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply