पूर्णिया में पुलिस और जनता के बीच आपसी तालमेल मजबूत करने के उद्देश्य से पुलिस पब्लिक फ्रेंडली क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। ये रोमांचक मुकाबला शुक्रवार को सहायक खजांची थाना क्षेत्र स्थित डीएसए ग्राउंड में खेला गया। मैच को लेकर शहर में खासा उत्साह देखा गया और सैकड़ों की संख्या में क्रिकेट प्रेमी मैदान पर पहुंचे। टूर्नामेंट का उद्घाटन एसपी स्वीटी सहरावत ने किया। इस दौरान उन्होंने बल्ला पकड़ा और क्रीज पर बैटिंग भी की। वे वन टू वन खिलाड़ियों से मिलीं और खेल भावना के साथ मैच खेलने को प्रेरित किया। इसके बाद पुलिस टीम और पब्लिक टीम के बीच मुकाबला शुरू हुआ। पुलिस टीम ने शानदार प्रदर्शन किया टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पुलिस टीम ने शानदार प्रदर्शन किया। टीम ने 12 ओवर में 4 विकेट खोकर 170 रन बनाए। पुलिस टीम के बल्लेबाज रामकुमार ने 22 गेंदों में 65 रनों की तेज और आकर्षक पारी खेली। इन्द्रजीत सिंह ने सिर्फ 18 गेंदों में 67 रन बनाकर दर्शकों को खूब तालियां बजाने पर मजबूर कर दिया। गेंदबाजी में भी इन्द्रजीत सिंह ने अच्छा प्रदर्शन किया और एक विकेट लिया। उनके शानदार ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया। टीओपी प्रभारी राज नंदनी ने मोर्चा संभाला टीम के कप्तान सहायक खजांची थाना अध्यक्ष पुरुषोत्तम कुमार और मधुबनी थानाध्यक्ष सूरज प्रसाद और एसआई पंकज कुमार ने भी अहम रन जोड़े। आखिर में महिला शक्ति का नेतृत्व करते हुए फणीश्वरनाथ रेणु टीओपी प्रभारी राज नंदनी ने मोर्चा संभाला। साथ ही टूर्नामेंट के दौरान शानदार कमेंट्री भी की। बड़े लक्ष्य का पीछा करने उतरी पब्लिक टीम की शुरुआत ठीक रही, लेकिन पुलिस टीम की सधी हुई गेंदबाजी के आगे क्रीज पर टिक नहीं सकी। पब्लिक टीम 12 ओवर में 9 विकेट खोकर 109 रन ही बना पाई। पब्लिक टीम के कप्तान राणा प्रताप सिंह ने 12 गेंदों में 30 रन की तेज पारी खेली। इसके अलावा नवल जयसवाल, अली खान और तौफीक आलम ने भी संघर्ष किया, लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके। अंत में पुलिस टीम ने यह मुकाबला आसानी से अपने नाम कर लिया। मैच के दौरान दर्शकों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला। हर चौके-छक्के पर तालियों की गड़गड़ाहट गूंजती रही। मौके पर एसपी के अलावा सदर SDPO, कई थाना अध्यक्ष, पुलिसकर्मी, खिलाड़ी और बड़ी संख्या में शहर के गणमान्य और आम लोग मौजूद रहे। लोगों ने कहा फ्रेंडली क्रिकेट मैच पुलिस और जनता के बीच बेहतर संबंध और सकारात्मक तालमेल स्थापित करने का एक सफल प्रयास साबित हुआ।
https://ift.tt/oORyUNl
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply