बिहार सरकार के गन्ना उद्योग मंत्री संजय पासवान शुक्रवार को देवघर जाने के क्रम में जमुई पहुंचे। उन्होंने यहां कई अहम मुद्दों पर अपनी प्रतिक्रिया दी, जिसमें बंद पड़ी चीनी मिलों को फिर से चालू करने का बड़ा ऐलान और लापता सांसद के पोस्टर मामले पर नाराजगी जताना शामिल है। सांसद अरुण भारती जमुई के विकास के लिए लगातार सक्रिय मंत्री पासवान ने सांसद अरुण भारती के लापता पोस्टर मामले पर कड़ी नाराजगी जताई। उन्होंने इसे ‘घिनौना कृत्य’ करार दिया। मंत्री ने कहा कि सांसद अरुण भारती जमुई के विकास के लिए लगातार सक्रिय हैं और संसद में जिले के हितों की मजबूती से आवाज उठा रहे हैं। इस दौरान मंत्री संजय पासवान ने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पर भी तंज कसा। उन्होंने कहा कि तेजस्वी विधानसभा से अनुपस्थित रहकर विदेश में चुनाव की समीक्षा कर रहे हैं। उन्होंने लोजपा (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष व केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान का आभार व्यक्त किया। मंत्री ने बखरी विधानसभा से मिले भरोसे और टिकट के लिए अपनी कृतज्ञता जाहिर की।
उन्होंने बताया कि बखरी विधानसभा में 78 वर्षों तक वामपंथियों का शासन रहा, जिसे जनता ने विश्वास के साथ समाप्त किया। मिलों को लेकर कैबिनेट से प्रस्ताव पारित, तैयारियां शुरू गन्ना उद्योग को लेकर मंत्री ने एक बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि बिहार की बंद पड़ी चीनी मिलों को वर्ष 2026 तक चालू कर दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस दिशा में कैबिनेट से प्रस्ताव पारित हो चुका है और मुख्य सचिव के साथ बैठक कर तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। जमुई के अतिथि पैलेस चौक पर लोजपा (आर) कार्यकर्ताओं ने मंत्री संजय पासवान का गर्मजोशी से स्वागत किया। मंत्री ने कहा कि जनता और कार्यकर्ताओं का विश्वास ही उनकी सबसे बड़ी ताकत है।
https://ift.tt/bDBKzek
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply