गाजीपुर पुलिस ने एक हत्या के मामले का खुलासा करते हुए मुख्य आरोपी सदानंद कुशवाहा को गिरफ्तार किया है। आरोपी पर अपने दोस्त नीरज गुप्ता को गोमती नदी में धक्का देकर मारने का आरोप है। पुलिस ने आरोपी को मुखबिर की सूचना पर छपरी रेलवे क्रॉसिंग के पास से पकड़ा। थाना कोतवाली पुलिस टीम ने प्रभारी निरीक्षक महेंद्र सिंह और उपनिरीक्षक सुनील कुमार सिंह के नेतृत्व में यह कार्रवाई की। आरोपी सदानंद कुशवाहा पुत्र जगदीश कुशवाहा को मु0अ0सं0 982/2025 धारा 103(1) बीएनएस से संबंधित मामले में गिरफ्तार किया गया। उसके पास से दो सिम कार्ड, एक मोबाइल फोन और मृतक का एक जियो सिम बरामद हुआ है। बरामद साक्ष्यों के आधार पर मुकदमे में धारा 238 बीएनएस की बढ़ोतरी की गई है। पुलिस पूछताछ में आरोपी सदानंद कुशवाहा ने बताया कि 12 नवंबर 2025 की रात वह अपने घनिष्ठ मित्र नीरज गुप्ता पुत्र अमरनाथ गुप्ता, सूरज गुप्ता, राहुल कुशवाहा और शेरू खान के साथ सूरज की इर्टिगा गाड़ी से वाराणसी घूमने जा रहा था। हालांकि, वे वाराणसी न जाकर कैथी टोल प्लाजा से पहले ही वापस लौट आए। वापसी में जब वे गोमती नदी पुल पर पहुंचे, तो नीरज ने फोटो खिंचवाने का सुझाव दिया। सभी लोग पुल पर रुक गए और पैदल ही दूसरी तरफ चले गए। फोटो खींचते समय उनमें कहासुनी हो गई, क्योंकि सदानंद को छोड़कर सभी शराब के नशे में थे। इसी कहासुनी के दौरान, रात करीब 1 बजे सदानंद, राहुल कुशवाहा और शेरू खान ने मिलकर नीरज को पुल से नीचे गोमती नदी में धक्का दे दिया। नीरज के नदी में गिरने के बाद सभी वहां से वापस आ गए। सदानंद ने बताया कि उसने अपने मोबाइल से फोटो खींचे थे, जिन्हें बाद में डिलीट कर दिया। नीरज का मोबाइल उसके पास ही था। घर आकर उसने नीरज के मोबाइल से सिम निकालकर अपने पास रख लिया और मोबाइल तोड़कर कूड़ेदान में फेंक दिया। गिरफ्तार अभियुक्त के खिलाफ आगे की विधिक कार्यवाही की जा रही है।
https://ift.tt/o1LZNjm
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply