बहराइच में बहन के लव मैरिज करने से नाराज भाई ने जीजा की पीटकर हत्या कर दी। खेत से लौटते वक्त उसने अपने जीजा पर लाठी–डंडों से हमला कर दिया। शोर सुनकर आसपास के लोग और परिजन मौके पर पहुंचे। लहुलूहान हालत में पड़े युवक को अस्पताल लेकर गए। यहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। सीओ ने मौके पर पहुंचकर मामले की जानकारी ली। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। परिजनों की तहरीर पर केस दर्ज कर आरोपी की तलाश की जा रही है। मामला रूपईडीहा थाना इलाके का है। अब जानिए पूरा मामला बनकुरी गांव निवासी शादाब (20) का गांव के हबीब की बेटी यास्मीन से अफेयर था। पहले परिजनों ने इसका विरोध किया, लेकिन करीब एक साल पहले यास्मीन और शादाब के परिजनों ने आपसी रजामंदी से दोनों की शादी करा दी, लेकिन इस शादी से युवती का भाई हसीब नाराज रहता था। परिजनों को देखकर आरोपी मौके से भागा शुक्रवार को करीब 3 बजे जब शादाब खेत से लौट रहा था, तभी हसीब ने उस पर डंडे से ताबड़तोड़ प्रहार कर दिया। जिससे वो गंभीर रूप से घायल हो गया। जानकारी पर परिजन दौड़ते हुए मौके पर पहुंचे। इस दौरान हसीब मौके से भाग निकला। आनन-फानन में घायल को लेकर बाबागंज हॉस्पिटल पहुंचे। हालत गंभीर देख डॉक्टर ने उसे नानपारा सीएचसी रेफर कर दिया। यहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। हत्या का केस दर्ज, आरोपी की तलाश घटना की सूचना मिलते ही सीओ पाहुब सिंह और रुपईडीहा थाना प्रभारी निरीक्षक रमेश सिंह रावत मौके पर पहुंचे। जांच-पड़ताल की। सीओ ने बताया- परिजनों ने शाम 4 बजे हत्या की सूचना दी थी। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है । परिजनों की तहरीर पर हत्या का मामला दर्जकर आरोपी की गिरफ्तारी के लिए प्रयास किए जा रहे हैं। बहन की शादी में नहीं गया था भाई शादाब के पिता मुनव्वर ने बताया- बहू यासमीन का भाई निकाह से खुश नहीं था। वह शादी में भी शामिल नहीं हुआ था। शादाब आज नौकरी के सिलसिले में मुंबई जाने वाला था। वह नमाज पढ़कर खेत लौट रहा था, तभी यासमीन के भाई ने उस पर डंडे से हमला कर दिया। घटना की जानकारी उस समय हुई, जब आसपास खेतों में कुछ बच्चे खेल रहे थे। मारपीट की आवाज सुनकर बच्चे घबराकर गांव की ओर दौड़े और सूचना दी। हम मौके पर पहुंचे तो शादाब को अस्पताल ले गए। यहां उसकी मौत हो गई। पत्नी यासमीन ने कहा- मेरा भाई शादी से नाराज था। उसने ही पति को डंडे से पीट-पीटकर मार डाला। यासमीन ने पुलिस से मांग की है कि उसके भाई को कड़ी से कड़ी सजा दी जाए। —————————- ये खबर भी पढ़ें यूपी में BJP विधायक की मौत, मीटिंग में आया हार्टअटैक:डॉ. श्याम बिहारी ने कल बर्थडे मनाया था, मंत्री के साथ सर्किट हाउस में थे
यूपी के बरेली में भाजपा विधायक डॉ. श्याम बिहारी लाल की शुक्रवार को अचानक मौत हो गई। विधायक श्याम बिहारी सर्किट हाउस में थे। पशुधन मंत्री धर्मपाल सिंह मीटिंग ले रहे थे। दोपहर करीब सवा 2 बजे अचानक विधायक की तबीयत बिगड़ गई। पूरी खबर पढ़ें
https://ift.tt/36lV7Rw
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply