बजरिया थानाक्षेत्र के सीसामऊ में 11वीं की छात्रा से युवक ने इंस्टाग्राम से दोस्ती की, इसके बाद उसका अश्लील वीडियो बनाकर पिता को भेजा और फोन पे के जरिए 4900 रुपए की वसूली की। छात्रा की मां ने आरोपी के खिलाफ FIR कराई है। 2 साल पहले हुई थी दोस्ती सीसामऊ निवासी महिला ने बताया कि उनकी 17 वर्षीय बेटी कक्षा 11 की छात्रा है। आरोप है कि बेटी की दो साल पहले इंस्टाग्राम पर प्रिंस पटेल नाम के लड़के से दोस्ती हुई थी। उस दौरान दोनों वीडियो कॉल पर बात करते थे। आरोपी प्रिंस ने नाबालिग बेटी को बहला–फुसला कर उसका अश्लील वीडियो बना लिया था। फरवरी 2025 में प्रिंस ने पति को कॉल कर बेटी का अश्लील वीडियो सोशल मीडिया पर डालकर बदनाम करने के बदले 10 हजार रुपए मांगे । जिस पर उन लोगों ने घबराकर चार जुलाई को प्रिंस पटेल को फोन पे के जरिए 1500, 8 जुलाई को 2500 रुपए और 900 रुपए ट्रांसफर कराए। आरोप है कि प्रिंस फोन करके बची रकम देने के लिए धमकी दे रहा है। बजरिया इंस्पेक्टर अरविंद शर्मा ने बताया कि महिला की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर जांच की जा रही है।
https://ift.tt/xKWRCQN
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply