बांदा पुलिस ने शादी का झांसा देकर यौन शोषण के आरोपी नवाजुद्दीन उर्फ सद्दाम को गिरफ्तार किया है। उस पर 25 हजार रुपए का इनाम घोषित था। गिरफ्तारी के बाद उसे जेल भेज दिया गया है। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक पलाश बंसल के निर्देश पर की गई। जनपद में अपराधों पर नियंत्रण और वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी के क्रम में थाना चिल्ला पुलिस ने वांछित अभियुक्त नवाजुद्दीन उर्फ सद्दाम को पकड़ा। प्रभारी निरीक्षक अनूप कुमार दुबे ने बताया कि आरोपी चिल्ला थाना क्षेत्र की एक युवती का शादी का झांसा देकर लगातार यौन शोषण कर रहा था। बाद में वह शादी से मुकर गया और दहेज की मांग करने लगा। पीड़िता की शिकायत पर दुष्कर्म और दहेज मांगने के आरोप में मामला दर्ज किया गया था। मुकदमा दर्ज होने के बाद से नवाजुद्दीन उर्फ सद्दाम फरार चल रहा था। लगातार फरार रहने के कारण एसपी पलाश बंसल ने उस पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था। शुक्रवार को थाना चिल्ला पुलिस ने अभियुक्त नवाजुद्दीन उर्फ सद्दाम उर्फ नयाजुद्दीन पुत्र नजीबुद्दीन निवासी सादीमदनपुर, थाना चिल्ला को सादीमदनपुर चौराहे से गिरफ्तार कर लिया।
https://ift.tt/o1PxB0Q
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply