पूर्णिया में MDM के चावल की चोरी का मामला सामने आया है। ग्रामीणों ने स्कूल के प्रिंसिपल के ऊपर ही बच्चों के निवाले का चावल चोरी-छिपे बेचने का गंभीर आरोप लगाया है। मामला के.नगर थाना क्षेत्र के काझा पंचायत के मध्य विद्यालय अमचुरा काझा से जुड़ा है। स्थानीय आनंद कुमार, मनखुश कुमार, राजीव कुमार और अंकित कुमार ने बताया कि शाम करीब साढ़े पांच बजे स्कूल के प्रिंसिपल जय नारायण कुमार विद्यालय से चावल की बोरियां निकाल कर एक स्कूल के चार दिवारी पार करके बेचने ले जा रहे थे। दावा है कि कुल दो बोरी चावल निकाला गया था। जब प्रिंसिपल चावल की दोनों बोरियों को स्कूल की चारदीवारी के ऊपर से बाहर फेंक रहे थे, तभी आनंद कुमार ने उन्हें देख लिया और शोर मचाना शुरू कर दिया। ग्रामीणों की भारी भीड़ मौके पर जुटी शोर सुनकर कुछ ही देर में ग्रामीणों की भारी भीड़ मौके पर जमा हो गई। इसी बीच मौका पाकर प्रिंसिपल जय नारायण कुमार फरार हो गए। जिसके बाद ग्रामीण आक्रोश हो गए और हंगामे पर उतर आए। हंगामे की सूचना मिलते ही के.नगर थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। वहां मौजूद दो बोरी सरकारी चावल की जांच की गई। जदयू युवा अध्यक्ष दाऊद आलम और कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष मोहम्मद शाहिल, वार्ड सदस्य राजेश कुमार शाह, वार्ड सदस्य प्रतिनिधि डोमी कुमार, विद्यालय के अध्यक्ष सचिव सहित ग्रामीणों ने पुलिस को पूरे मामले की जानकारी दी और लिखित आवेदन देकर प्रिंसिपल के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की। आरोपों पर सफाई देते हुए जय नारायण कुमार ने कहा ये बच्चे, उनके गार्जियन और जनप्रतिनिधि की साजिश है। वे राजनीति के तहत उन्हें फंसा रहे हैं। आरोप बेबुनियाद है। स्टॉक पूरी तरह सूचीबद्ध है। कहीं से कोई गड़बड़ी नहीं हुई। ये उन्हें स्कूल से भागने की साजिश है। जिला एमडीएम प्रभारी राजीव कुमार और प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी मुकेश कुमार वर्मा ने बताया कि मामला उनके संज्ञान में आया है। आरोप काफी गंभीर है। स्कूल के गार्ड और चार प्रत्यक्षदर्शी, जनप्रतिनिधि और ग्रामीण से जानकारी लेते हुए घटनास्थल और गोदाम की जांच की गई है। जांच में आरोप सही पाए जाने पर सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
https://ift.tt/0G2ucPw
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply