DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

गयाजी में बौद्ध महोत्सव की तैयारी तेज:डीएम ने कालचक्र मैदान का निरीक्षण किया, कहा- कोई चूक बर्दाश्त नहीं होगी

गयाजी. विश्व विख्यात बोधगया में होने वाले बौद्ध महोत्सव 2026 की तैयारी अब जमीन पर उतरने जा रही है। शुक्रवार की शाम डीएम शशांक शुभंकर ने कालचक्र मैदान का निरीक्षण किया। साथ ही बीटीएमसी सभा कक्ष में अपने मातहतों के लंबी बैठक कर तैयारियों की जानकारी ली। डीएम ने साफ कहा कि यह सिर्फ आयोजन नहीं, बल्कि गयाजी की पहचान है। । डीएम ने बताया कि बौद्ध महोत्सव 22 जनवरी से 24 जनवरी तक तीन दिनों तक चलेगा। इस दौरान देश-विदेश से बड़ी संख्या में श्रद्धालु, पर्यटक और बौद्ध भिक्षु बोधगया पहुंचेंगे। ऐसे में सुरक्षा, सुविधा और व्यवस्था इन सभी तीनों मोर्चों पर पुख्ता इंतजाम जरूरी है। गेट व्यवस्था की बारीकी से जानकारी ली कालचक्र मैदान के निरीक्षण के दौरान डीएम ने गेट व्यवस्था की बारीकी से जानकारी ली। किस गेट से वीवीआईपी, वीआईपी, मोंक, मीडिया, महिला दीर्घा और आम दर्शकों की एंट्री होगी। इस पर अभी से स्पष्ट प्लान बनाने का निर्देश दिया गया। डीएसपी बोधगया और एसडीओ सदर को गेट मैनेजमेंट का जिम्मा सौंपा गया। डीएम ने टॉयलेट और पेयजल व्यवस्था को प्राथमिकता में रखने को कहा। महाबोधि मंदिर और कालचक्र मैदान के आसपास कहीं अव्यवस्था न दिखे। नगर परिषद बोधगया को साफ-सफाई दुरुस्त रखने और पूरे बोधगया को रोशनी से सजाने का निर्देश दिया गया। दोमुहान से महाबोधि मंदिर और चिल्ड्रन पार्क से वर्मा मोड़ तक आकर्षक लाइटिंग होगी। होटल संचालकों को भी अपने अपने होटल के बाहर लाइटिंग कराने को कहा गया। ताकि बोधगया का नजारा भव्य दिखे। यातायात व्यवस्था को लेकर भी डीएम सख्त दिखे। पार्किंग स्थल पहले से चिह्नित करने, ट्रैफिक प्लान और रूट डायवर्जन की पूरी रूपरेखा तैयार करने को कहा गया। ड्रॉप गेट के स्थान भी तय होंगे। कालचक्र मैदान और बोधगया के प्रमुख स्पॉट पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे। महोत्सव के दौरान कालचक्र मैदान में ग्रामश्री मेला और व्यंजन मेला भी लगेगा। ग्रामश्री मेला के लिए करीब 40 और व्यंजन मेला के लिए 15 से 20 स्टॉल लगने की संभावना है। डीएम ने सभी कोषांग प्रभारियों को निर्देश दिया कि अपने-अपने काम का वर्क प्लान बनाकर तुरंत काम शुरू करें। स्वास्थ्य व्यवस्था पर भी खास जोर दिया गया। तीन पालियों में डॉक्टरों की तैनाती, एंबुलेंस की व्यवस्था और लगातार मेडिकल सपोर्ट सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए। बिजली विभाग को कहा गया कि कोई डार्क स्पॉट न रहे। डीएम ने दो टूक कहा कि पितृपक्ष और बौद्ध महोत्सव से ही गया की वैश्विक पहचान है। लाखों लोगों की सुरक्षा हमारी जिम्मेदारी है। क्राउड मैनेजमेंट में कोई लापरवाही नहीं होनी चाहिए।


https://ift.tt/aw6hQIK

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *