DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

गोरखपुर व आसपास की प्रतिभाओं को मिलेगा मौका:11 से 17 जनवरी तक चंपा देवी पार्क में आयोजित होगा गोरखपुर महोत्सव

गोरखपुर में पर्यटन, संस्कृति, इको टूरिज्म के विकास को देखते हुए 11 से 17 जनवरी तक गोरखपुर महोत्सव का आयोजन किया जाएगा। यह महोत्सव रामगढ़ताल के किनारे चंपा देवी पार्क में किया जाएगा। आयोजन समिति के अध्यक्ष व कमिश्नर अनिल ढींगरा ने शुक्रवार को आयुक्त सभागार में महोत्सव के तैयारियों की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि सभी विभाग आपसी समन्वय से तैयारियां समय से पूरी कर लें। गोरखपुर व आसपास की प्रतिभाओं को अधिक से अधिक मौका दिया जाए। उन्होंने कहा कि महोत्सव में लगने वाले स्टाल अच्छे ढंग से लगें। स्टालों पर लगने वाले कृषि, शिल्प और एक जिला एक उत्पाद से जुड़े उत्पाद अलग-अलग होने चाहिए। जितने किसान एवं उद्यमी इसमें भाग लें, उनसे कहा जाए कि वे एक जैसा ही उत्पाद न लाएं। जिससे लोगों को विविधता देखने को मिले। कमिश्नर ने कहा कि गोरखपुर महोत्सव का व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाए। साफ-सफाई की बेहतर व्यवस्था की जाए। बैठक में जिलाधिकारी दीपक मीणा, जीडीए उपाध्यक्ष आनन्द वर्द्धन, नगर आयुक्त गौरव सिंह सोगरवाल, मुख्य विकास अधिकारी शाश्वत त्रिपुरारी आदि उपस्थित रहे। 11 को होगा उद्घाटन, 13 को मुख्य कार्यक्रमों का समापन हर साल की तरह इस बार भी 11 जनवरी को महोत्सव का भव्य उद्घाटन होगा। मुख्य कार्यक्रम 13 जनवरी तक चलेगा। उसके बाद 17 जनवरी तक पुस्तक मेला एवं शिल्प मेला जारी रहेगा। महोत्सव का उद्घाटन पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह करेंगे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 13 जनवरी को समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे। इस बार महोत्सव में आने वाले कलाकारों के नाम भी फाइनल कर लिए गए हैं। 11 जनवरी को सिंगर वरुण जैन अपने गीतों का जादू बिखेरेंगे। 12 जनवरी को भोजपुरी नाइट का आयोजन है। इसमें भोजपुरी गायक पवन सिंह का नाम फाइनल किया गया है। अंतिम दिन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के समक्ष भजन संध्या का कार्यक्रम होगा। इस कार्यक्रम में प्रस्तुति देने के लिए बिहार की नवनिर्वाचित MLA मैथिली ठाकुर को बुलाया गया है। अंतिम रात सिंगर बादशाह के साथ बॉलीवुड नाइट सजेगी। बादशाह के गीतों पर यहां के युवा झूमेंगे। सोशल मीडिया पर होगा प्रचार
इस महोत्सव का प्रचार-प्रसार सोशल मीडिया पर भी किया जाएगा। इसके निए एजेंसी का चयन किया गया है। स्वतंत्र रूप से ब्लॉगिंग करने वाले ब्लॉगरों से भी संपर्क किया जा रहा है। इसको लेकर भी तैयारी है। यह आयोजन एनआईसी की वेबसाइट पर भी दिखाया जाएगा। इसकी तैयारी भी शुरू कर दी गई है। लगेगा शिल्प व पुस्तक मेला
महोत्सव में इस बार शिल्प व पुस्तक मेला लगाया जाएगा। शिल्प मेले में विभिन्न जिलों के शिल्पकारों को बुलाया जा रहा है। एक जिला एक उत्पाद (ओडीओपी) उत्पादों की प्रदर्शनी भी लगेगी। कृषि विभाग की ओर से महोत्सव में कृषि प्रदर्शनी लगाई जाएगी। जहां प्रगतिशील किसान अपने उत्पाद लेकर आएंगे। इसके साथ ही कालीन की अलग-अलग डिजाइन भी यहां नजर आएगी। महोत्सव में आने वाले लोगों के लिए खाने-पीने के स्टाल भी लगाए जा रहे हैं। पार्किंग की होगी पर्याप्त व्यवस्था
इस बार गोरखपुर महोत्सव में पार्किंग की भरपूर व्यवस्था की जाएगी। इसके लिए एसपी ट्रैफिक को जिम्मेदारी दी जा रही है। बॉलीवुड नाइट में पास की भी व्यवस्था की जाएगी। कमिश्नर ने सभी तैयारियां समय से पूरी करने का निर्देश दिया है। बच्चों के लिए हॉट एयर बैलून की भी व्यवस्था की जाएगी। टैलेंट हंट के जरिए चयन के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। जल्द ही उनके चयन की प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी।
साइंस फेयर के साथ ही विभिन्न विभागों की ओर से अलग-अलग विषयों पर गोष्ठियों का आयोजन भी किया जाएगा।


https://ift.tt/UyKbOjs

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *