लखनऊ में औद्योगिक विकास और निवेश में तेजी लाने के उद्देश्य से जिलाधिकारी विशाख जी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्तरीय उद्योग बंधु की बैठक आयोजित की गई। बैठक में विभिन्न औद्योगिक संगठनों के प्रतिनिधियों और संबंधित विभागों के अधिकारियों के साथ निवेश मित्र पोर्टल पर लंबित मामलों, औद्योगिक क्षेत्रों की मूलभूत समस्याओं और उनके समाधान को लेकर विस्तृत चर्चा की गई। निवेश मित्र पोर्टल के लंबित मामलों पर डीएम सख्त बैठक में निवेश मित्र पोर्टल पर लंबित प्रकरणों की विस्तार से समीक्षा की गई। जिलाधिकारी ने सभी विभागों को निर्देश दिए कि पोर्टल पर प्रदर्शित सभी आवेदनों और शिकायतों का निस्तारण हर हाल में तय समय सीमा के भीतर किया जाए। उन्होंने स्पष्ट किया कि जिन प्रकरणों का निस्तारण विभागीय स्तर पर हो चुका है, उनकी अद्यतन स्थिति निवेश मित्र पोर्टल पर अनिवार्य रूप से प्रदर्शित कराई जाए और इसके लिए मुख्यालय से विधिवत पत्राचार किया जाए। औद्योगिक क्षेत्रों में कूड़ा निस्तारण की व्यवस्था पर निर्देश जिलाधिकारी ने यूपीसीडा को निर्देशित किया कि औद्योगिक क्षेत्रों में डोर-टू-डोर कूड़ा कलेक्शन के साथ-साथ कूड़े के अंतिम निस्तारण के लिए नगर निगम द्वारा प्रस्तावित ट्रांसपोर्टेशन दरों पर मुख्यालय स्तर से समन्वय करते हुए आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित की जाए, ताकि औद्योगिक क्षेत्रों में स्वच्छता व्यवस्था सुदृढ़ हो सके। गोयला इंडस्ट्रियल एरिया में एलटी लाइन को मिली मंजूरी बैठक में गोयला इंडस्ट्रियल एरिया में एलटी लाइन विकसित किए जाने के लिए धनराशि की स्वीकृति पर उद्यमी संगठनों के पदाधिकारियों ने खुशी जाहिर की। उद्यमियों ने इस पहल के लिए जिला प्रशासन की सराहना करते हुए कहा कि इससे औद्योगिक इकाइयों के संचालन में आ रही बिजली से जुड़ी समस्याओं का समाधान होगा। उद्योग बंधु बैठक में समस्याओं के त्वरित समाधान पर आभार मेसर्स के. फोटेइक्यूपमेंट द्वारा पिछली उद्योग बंधु बैठक में उठाई गई इकाई संचालन से जुड़ी समस्याओं और अतिक्रमण के मामलों का जिलाधिकारी द्वारा प्रभावी निस्तारण कराए जाने पर धन्यवाद ज्ञापित किया गया। अमौसी और सरोजनी नगर में जल निकासी पर मंथन बैठक में अमौसी और सरोजनी नगर औद्योगिक क्षेत्रों में जल निकासी से संबंधित विभिन्न मुद्दों पर गहन चर्चा की गई। जिलाधिकारी ने इस समस्या के स्थायी समाधान के लिए संबंधित विभागों के बीच बेहतर समन्वय के निर्देश दिए। सोमवार को होगी विशेष समन्वय बैठक जिलाधिकारी ने जल निकासी की समस्या के समाधान को लेकर सोमवार को नगर निगम लखनऊ, अपर जिलाधिकारी नगर पूर्वी, सिंचाई विभाग, जल निगम, यूपीसीडा, राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण, सीएनडीएस और जिला उद्योग केंद्र सहित संबंधित अधिकारियों के साथ एक विशेष बैठक आहूत करने के निर्देश दिए हैं, जिसमें विभिन्न तकनीकी विकल्पों पर विस्तार से चर्चा की जाएगी। उद्योग जगत और प्रशासन की रही व्यापक भागीदारी उद्योग बंधु बैठक में मुख्य विकास अधिकारी, अपर जिलाधिकारी, अपर नगर आयुक्त, उपायुक्त उद्योग, क्षेत्रीय अधिकारी प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, क्षेत्रीय प्रबंधक यूपीसीडा, एलडीए, नगर निगम सहित उद्योग से जुड़े अन्य विभागों के अधिकारी, विभिन्न औद्योगिक संगठनों के पदाधिकारी और उद्यमीगण मौजूद रहे।
https://ift.tt/Hj9MlWa
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply