आजमगढ़ जिले की पुलिस ने अंतरराज्यीय एटीएम कार्ड गिरोह का खुलासा करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी महाराष्ट्र और बिहार के रहने वाले हैं। यह आरोपी एटीएम बदलकर लाखों की ठगी करते थे। आरोपियों के कब्जे से 25 एटीएम कार्ड भी बरामद किया गया है। इस मामले में 11 दिसंबर को मुबारकपुर थाने के रहने वाले करमजीत प्रजापति ने पुलिस को शिकायती पत्र देकर आरोप लगाया था कि यूनियन बैंक आफ इंडिया जीयनपुर के एटीएम से पैसा निकालते समय दो अज्ञात व्यक्तियों द्वारा एटीएम कार्ड बदलकर ₹25000 निकाल लिया गए। इस मामले में मुकदमा दर्ज कर पुलिस मामले की छानबीन में जुटी थी। इसके साथ ही 7 दिसंबर को अच्छे लाल ने जीवनपुर थाने की पुलिस को शिकायती पत्र देकर आरोप लगाया था कि स्टेट बैंक एटीएम कार्ड से जब वह पैसा निकालने गए थे इसी दौरान एटीएम कार्ड भगत डालकर 45000 रुपए निकाल लिए गए थे। इन दोनों मामलों में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू की थी। संगठित गिरोह बनाकर करते थे ठगी इस मामले में पुलिस ने बिहार के रहने वाले वर्तमान में मुंबई में रह रहे दो आरोपियों दीपक और सौरभ चौधरी को गिरफ्तार किया है। पुलिस पूछताछ में यह बात सामने आई थी आरोपी संगठित गिरोह बनाकर कार्य करते थे और जिलों की एटीएम मशीनों को अपना निशाना बनाते थे। यह रूपी एटीएम में सहायता के बहाने भूत के अंदर प्रवेश कर बातचीत के दौरान ध्यान भटकने थे। पुलिस की विवेचना में अभी बात सामने आई कि यह आरोपी फर्जी नंबर प्लेट लगी कार का प्रयोग करते थे। गिरफ्तार दोनों आरोपियों के विरुद्ध महाराष्ट्र में धोखाधड़ी चोरी और एटीएम फ्रॉड के साथ गंभीर आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। दोनों आरोपियों को न्यायालय भेजा जा रहा है जहां से जेल रवाना किया जाएगा।
https://ift.tt/KolZ5hv
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply