पश्चिम चंपारण में भूमिहीन परिवारों को जारी नोटिस और प्रस्तावित बुलडोजर कार्रवाई के खिलाफ भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (भाकपा) ने 30 जनवरी को निर्णायक आंदोलन की घोषणा की है। भाकपा जिला सचिव ओमप्रकाश क्रांति ने बताया कि इस दिन पूरे जिले के भूमिहीन परिवार बेतिया पहुंचकर जिला पदाधिकारी का घेराव करेंगे। ओमप्रकाश क्रांति ने कहा कि बिहार सरकार ने कानून बनाकर प्रत्येक भूमिहीन परिवार को 5 डिसमिल जमीन और पक्का मकान देने का वादा किया था। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार अब अपने ही कानून को दरकिनार कर गरीबों को नोटिस दे रही है और बुलडोजर चलाने की तैयारी कर रही है, जिसे उन्होंने अमानवीय और असंवैधानिक बताया। उन्होंने जानकारी दी कि बेतिया नगर निगम, चनपटिया, लौरिया, योगापट्टी, सिकटा, मैनाटांड, मझौलिया, नौतन और बैरिया सहित कई क्षेत्रों में सैकड़ों भूमिहीन परिवारों को नोटिस जारी किए गए हैं। इन नोटिसों के जवाब में 30 जनवरी को सामूहिक रूप से उत्तर प्रस्तुत किया जाएगा। क्रांति ने सरकार पर दोहरा मापदंड अपनाने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि बेतिया राज की जमीन उत्तर प्रदेश में भी है, लेकिन वहां कोई कार्रवाई नहीं होती। उन्होंने सवाल उठाया कि कार्रवाई केवल गरीबों पर ही क्यों की जा रही है। उन्होंने चेतावनी दी कि जब तक सभी भूमिहीन परिवारों को जमीन और मकान नहीं मिल जाता, तब तक उनका संघर्ष जारी रहेगा। 30 जनवरी को बेतिया में भारी संख्या में लोग जुटेंगे, जो गांधी की धरती से अन्याय के खिलाफ एक मजबूत संदेश देंगे।
https://ift.tt/KTMVAEu
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply