कटिहार में औद्योगिक विकास को गति देने तथा उद्यमियों की समस्याओं का त्वरित एवं प्रभावी समाधान सुनिश्चित करने के उद्देश्य से 02 जनवरी 2026 को ‘उद्यमी संवाद’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम जिलाधिकारी आशुतोष द्विवेदी की अध्यक्षता में बियाडा कटिहार परिसर में जिला उद्योग केंद्र एवं बियाडा कटिहार के तत्वाधान में संपन्न हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ जिलाधिकारी द्वारा दीप प्रज्वलन से किया गया। इस अवसर पर उप विकास आयुक्त अमित कुमार, नगर आयुक्त संतोष कुमार, महाप्रबंधक जिला उद्योग केंद्र श्रीमती सोनाली मित्तल, उप महाप्रबंधक बियाडा, DPM जीविका, श्रम अधीक्षक, कारखाना निरीक्षक, LDM सहित संबंधित विभागों के पदाधिकारी एवं जिले के बड़ी संख्या में उद्यमी उपस्थित रहे। असामाजिक तत्वों से संबंधित समस्याओं की ओर ध्यान आकर्षित कराया बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने सभी उद्यमियों से रूबरू होकर उनकी समस्याओं एवं सुझावों को विस्तार से सुना। कटिहार उद्यमी संघ के अध्यक्ष ने औद्योगिक क्षेत्र में आवागमन के रास्ते, नाला व्यवस्था, बिजली आपूर्ति, बियाडा परिसर की दीवार घेराव तथा असामाजिक तत्वों से संबंधित समस्याओं की ओर ध्यान आकर्षित कराया। उद्यमियों ने इन समस्याओं के शीघ्र निराकरण हेतु जिलाधिकारी से अनुरोध किया। नियमित रूप से ‘उद्यमी संवाद’ कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा जिलाधिकारी द्विवेदी ने उद्यमियों द्वारा प्रस्तुत समस्याओं एवं शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए संबंधित पदाधिकारियों को उनके समयबद्ध निराकरण के निर्देश दिए। साथ ही, उन्होंने यह महत्वपूर्ण घोषणा की कि अब प्रत्येक बृहस्पतिवार को दोपहर 12:00 बजे से नियमित रूप से ‘उद्यमी संवाद’ कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। कठिनाइयां सीधे प्रशासन के समक्ष रख सकेंगे इस पहल का उद्देश्य उद्यमियों को एक स्थायी मंच प्रदान करना है, जहाँ वे अपनी कठिनाइयां सीधे प्रशासन के समक्ष रख सकेंगे और उनका त्वरित समाधान सुनिश्चित किया जा सकेगा। इस कदम से जिले में व्यापार-उद्योग के अनुकूल माहौल बनने तथा औद्योगिक विकास को नई गति मिलने की उम्मीद है।
https://ift.tt/GdsPi7r
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply