बांका के शंभूगंज थाना क्षेत्र के मालडीह गांव के पास शुक्रवार को नहर से एक अधेड़ राजमिस्त्री का शव बरामद हुआ। मृतक की पहचान शंभूगंज थाना क्षेत्र के बरौथा गांव निवासी 45 वर्षीय राजन पासवान के रूप में हुई है। परिजनों ने इसे हत्या बताते हुए जांच की मांग की है। जानकारी के अनुसार,राजन पासवान पेशे से राजमिस्त्री थे और पिछले कुछ दिनों से मालडीह गांव में काम कर रहे थे।नववर्ष के दिन गुरुवार शाम को मालडीह गांव के ही दो व्यक्ति लाल रंग की बाइक से उनके पास आए और उन्हें अपने साथ बुलाकर ले गए। परिजनों ने रात भर आसपास के इलाकों में खोजबीन की घर से निकलते समय राजन ने परिजनों से कहा था कि वह थोड़ी देर में वापस आ जाएंगे।हालांकि, देर रात तक उनके घर नहीं लौटने पर परिजनों को किसी अनहोनी की आशंका होने लगी। उनकी पत्नी गीता देवी और मां उगो देवी सहित अन्य परिजनों ने रात भर आसपास के इलाकों में खोजबीन की, लेकिन राजन का कोई सुराग नहीं मिला। शुक्रवार सुबह ग्रामीणों ने मालडीह गांव के समीप नहर में एक शव तैरता हुआ देखा। सूचना मिलने पर शंभूगंज थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को बाहर निकाला।जांच के दौरान शव की पहचान बरौथा गांव के राजन पासवान के रूप में हुई।शव से कुछ दूरी पर उनकी साइकिल भी खड़ी मिली,जिससे मामला और भी संदिग्ध हो गया। खबर फैलते ही घटनास्थल पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई शव मिलने की खबर फैलते ही घटनास्थल पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर शंभूगंज थाना पहुंचाया और आवश्यक कानूनी प्रक्रिया पूरी करने के बाद पोस्टमार्टम के लिए बांका सदर अस्पताल भेज दिया। परिजनों ने इस घटना को हत्या बताते हुए शंभूगंज थाना में दो अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है। मृतक की पत्नी गीता देवी ने आरोप लगाया है कि जिन दो लोगों ने उनके पति को बुलाकर ले गए थे, वही इस घटना के लिए जिम्मेदार हो सकते हैं। उन्होंने आशंका जताई है कि उनके पति की हत्या कर शव को नहर में फेंक दिया गया है।राजन पासवान के परिवार में दो पुत्र और तीन पुत्रियां हैं। इस घटना के बाद सभी बच्चों के सिर से पिता का साया उठ गया है। मामले की गंभीरता को देखते हुए एफएसएल टीम से घटनास्थल की जांच कराई गई पत्नी गीता देवी और मां उगो देवी का रो-रो कर बुरा हाल है।इ धर शंभूगंज थाना अध्यक्ष बबलू कुमार ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए एफएसएल टीम से घटनास्थल की जांच कराई गई है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट और एफएसएल जांच रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का स्पष्ट खुलासा हो सकेगा। फिलहाल पुलिस हर बिंदु पर जांच कर रही है और आरोपियों की पहचान व गिरफ्तारी के प्रयास तेज कर दिए गए हैं।
https://ift.tt/JsErnHa
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply