DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

विंध्य सरस मेला में 54 लाख के उत्पादों की बिक्री:मिर्जापुर में विधायक और डीएम ने स्वयं सहायता समूहों के उत्पादों की सराहना की

मिर्जापुर में उत्तर प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के तत्वावधान में विकास भवन परिसर में आयोजित पांच दिवसीय विंध्य सरस मेला शुक्रवार को संपन्न हो गया। 29 दिसंबर से 2 जनवरी तक चले इस मेले में स्वयं सहायता समूहों द्वारा निर्मित उत्पादों का प्रदर्शन और विक्रय किया गया, जिसमें कुल 54.14 लाख रुपये की बिक्री दर्ज की गई। मेले के समापन अवसर पर नगर विधायक रत्नाकर मिश्र, मड़िहान विधायक रमाशंकर सिंह पटेल, मझवां विधायक सुचिस्मिता मौर्य और जिलाधिकारी पवन कुमार गंगवार ने स्वयं सहायता समूहों के स्टॉलों का भ्रमण किया। उन्होंने महिलाओं द्वारा उत्पादित वस्तुओं और सामग्री की सराहना करते हुए उन्हें आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित किया। इस अवसर पर नगर विधायक रत्नाकर मिश्र ने कहा कि जनपद में स्वयं सहायता समूहों से जुड़कर महिलाएं आत्मनिर्भर बन रही हैं और ‘लखपति दीदी’ के रूप में उभर रही हैं। उन्होंने बताया कि जिले में अब तक लगभग 28 हजार महिलाएं लखपति बन चुकी हैं। मड़िहान विधायक रमाशंकर सिंह पटेल ने कहा कि समूहों से जुड़ी महिलाएं गृह कार्यों के साथ-साथ स्वरोजगार कर अपने परिवार को आर्थिक रूप से सशक्त बना रही हैं। मझवां विधायक सुचिस्मिता मौर्य ने बताया कि स्वयं सहायता समूहों के माध्यम से महिलाएं सामाजिक और आर्थिक दोनों रूप से मजबूती प्राप्त कर रही हैं। जिलाधिकारी पवन कुमार गंगवार ने समूह की महिलाओं को अपने उत्पादों की गुणवत्ता और विपणन पर विशेष ध्यान देने की प्रेरणा दी। मेले के अंतिम दिन मिर्जापुर, सोनभद्र और भदोही से आए स्वयं सहायता समूह की महिलाओं द्वारा निर्मित उत्पादों की लगभग 15.28 लाख रुपये की बिक्री हुई। पांच दिनों में कुल 54.14 लाख रुपए के उत्पाद बेचे गए। मेले में उद्योग, खादी, उद्यान, कृषि, पशुपालन, स्वास्थ्य और आईसीडीएस सहित विभिन्न विभागों ने भी अपने स्टॉल लगाए। इसके समापन दिवस की संध्या में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया, जिसे दर्शकों ने सराहा। इस अवसर पर परियोजना निदेशक धर्मजीत सिंह, उपायुक्त स्वतः रोजगार रमाशंकर सिंह, उपायुक्त श्रम एवं रोजगार सुशांत सिंह, खण्ड विकास अधिकारी, एडीओ (आरडी), जिला मिशन प्रबंधक और ब्लॉक मिशन प्रबंधक सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।


https://ift.tt/2ux86Ig

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *