प्रयागराज में आयोजित होने वाले माघ मेला और पूर्णिमा पर्व की तैयारियों को लेकर जिला प्रशासन सक्रिय हो गया है। इसी क्रम में, जिलाधिकारी पवन कुमार गंगवार और उप पुलिस महानिरीक्षक सोमेन वर्मा ने शुक्रवार को विंध्याचल धाम और जनपद के प्रमुख मार्गों का स्थलीय निरीक्षण किया। इसका उद्देश्य श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षा सुनिश्चित करना था। अधिकारियों ने मिर्जापुर रेलवे स्टेशन, विंध्याचल रेलवे स्टेशन, नटवां तिराहा, अटल चौराहा सहित गैपुरा मार्ग से जिगना के समीप स्थित मिर्जापुर-प्रयागराज मार्ग पर पाली बॉर्डर तक का भ्रमण किया। इस दौरान उन्होंने प्रमुख चौराहों और मार्गों पर की गई व्यवस्थाओं का जायजा लिया। मां विंध्यवासिनी मंदिर परिसर और आसपास के क्षेत्रों में दर्शनार्थियों की सुविधा पर विशेष ध्यान दिया गया। जिलाधिकारी और डीआईजी ने पार्किंग व्यवस्था, पेयजल, शौचालय, घाटों और गलियों में प्रकाश व्यवस्था, अलाव और साफ-सफाई का निरीक्षण किया। उन्होंने सुरक्षा व्यवस्था की भी समीक्षा की और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इसके बाद, विंध्याचल से जिगना पाली बॉर्डर तक के मार्ग पर यातायात व्यवस्था की समीक्षा की गई। अधिकारियों ने सुचारु आवागमन सुनिश्चित करने के लिए निर्देश जारी किए, ताकि प्रयागराज जाने वाले यात्रियों को कोई असुविधा न हो। इस अवसर पर जिलाधिकारी और उप पुलिस महानिरीक्षक ने बताया कि पूर्णिमा पर्व के दौरान मां विंध्यवासिनी देवी के दर्शन के लिए आने वाले श्रद्धालुओं को कोई असुविधा न हो, इसके लिए सभी जनसुविधाओं और सुरक्षा से जुड़ी व्यवस्थाओं को मजबूत किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि श्रद्धालुओं की यात्रा को सुरक्षित और सुगम बनाने के लिए जिला प्रशासन और पुलिस विभाग मिलकर काम कर रहे हैं। निरीक्षण के दौरान एसपी नक्सल मनीष कुमार मिश्रा, उप जिलाधिकारी सदर गुलाब चंद्र, क्षेत्राधिकारी नगर विवेक जावला और ईओ गोवालाल सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
https://ift.tt/JdWn6Lb
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply