संगम नगरी प्रयागराज में 15 फरवरी तक चलने वाले माघ मेले का शुभारंभ 3 जनवरी, शनिवार को पौष पूर्णिमा के पहले स्नान पर्व के साथ हो जाएगा। इसी के साथ महा माघ मेले की औपचारिक शुरुआत होगी। पौष पूर्णिमा स्नान पर्व से पहले मेला प्राधिकरण के ICCC सभागार में मंडलायुक्त सौम्या अग्रवाल, पुलिस कमिश्नर जोगेंद्र कुमार और जिलाधिकारी मनीष वर्मा ने संयुक्त प्रेस वार्ता कर मेले की व्यापक तैयारियों की जानकारी दी। प्रेस वार्ता में अधिकारियों ने बताया कि इस बार माघ मेला 800 हेक्टेयर क्षेत्र में बसाया गया है, जो वर्ष 2024 के माघ मेले की तुलना में 32 हेक्टेयर अधिक है। मेला क्षेत्र में भव्य टेंट सिटी तैयार की गई है, जिसे पहले से अधिक सुविधाजनक और आकर्षक बनाया गया है। प्रशासन का अनुमान है कि इस बार लगभग 15 करोड़ श्रद्धालु माघ मेले में आस्था की डुबकी लगाएंगे, जबकि 2024 में करीब 6 करोड़ श्रद्धालु आए थे। वर्ष 2025 में महाकुंभ के कारण माघ मेला आयोजित नहीं हुआ था, ऐसे में इस बार श्रद्धालुओं की संख्या में भारी वृद्धि की संभावना जताई जा रही है। श्रद्धालुओं की सुरक्षा और सुगम व्यवस्थाओं के लिए इस बार पहली बार AI तकनीक से लैस कैमरों के जरिए पूरे मेला क्षेत्र की निगरानी की जाएगी। अध्यात्म के साथ आधुनिक अनुभव देने के उद्देश्य से VIP मूवमेंट को समाप्त कर दिया गया है, ताकि सभी श्रद्धालु समान रूप से मेले का आनंद ले सकें। मेला क्षेत्र में जगह-जगह आकर्षक फाउंटेन लगाए गए हैं, कला ग्राम बसाया जा रहा है और हेलीकॉप्टर राइड जैसी सुविधाएं भी उपलब्ध कराई जा रही हैं। स्नान व्यवस्था को लेकर प्रशासन ने विशेष तैयारियां की हैं। त्रिवेणी संगम के साथ-साथ अरैल घाट और दारागंज घाट पर स्नान के लिए सभी इंतजाम पूरे कर लिए गए हैं। श्रद्धालुओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए कुल 8 किलोमीटर लंबे अस्थायी घाट तैयार किए गए हैं। पौष शुक्ल एकादशी से ही कल्पवासियों का आगमन शुरू हो चुका है। पौष पूर्णिमा के स्नान पर्व के दिन लगभग 25 से 30 लाख श्रद्धालुओं के आने का अनुमान है। इस बार कुल 10 प्रमुख स्नान घाट बनाए गए हैं। खास बात यह है कि श्रद्धालुओं को अत्यधिक पैदल नहीं चलना पड़ेगा। पार्किंग स्थल से घाटों तक पहुंचने के लिए रैपिडो जैसी सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं। सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद है। माघ मेले में कुल 9 पांटून पुल बनाए गए हैं, जिनके दोनों सिरों पर पुलिस चौकियां स्थापित की गई हैं। मेला क्षेत्र के सभी प्रवेश बिंदुओं पर बैरिकेडिंग की गई है और भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। पुलिस कमिश्नर जोगेंद्र कुमार ने बताया कि पूरे मेला क्षेत्र को थाना और सेक्टर के अनुसार विभाजित कर ACP स्तर के अधिकारियों की तैनाती की गई है। इसके अलावा ट्रैफिक और भीड़ नियंत्रण के लिए शहर में कई रूट डायवर्जन प्लान लागू किए जा रहे हैं।
https://ift.tt/9RieCoY
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply