नमस्कार, आज की सबसे बड़ी खबर भाजपा विधायक डॉ.श्याम बिहारी लाल की हार्ट अटैक से मौत को लेकर है। वहीं, दूसरी खबर मौसम से जुड़ी है। चलिए सिलसिलेवार पढ़ते हैं, यूपी दिनभर में क्या कुछ खास रहा… पहले टॉप 5 खबरें… 1- BJP विधायक की हार्टअटैक से मौत, कल बर्थडे मनाया था बरेली में भाजपा विधायक डॉ. श्याम बिहारी लाल की शुक्रवार को मौत हो गई। वह सर्किट हाउस में मंत्री धर्मपाल सिंह की मीटिंग में मौजूद थे। मीटिंग के दौरान करीब सवा 2 बजे अचानक विधायक की तबीयत बिगड़ गई। अस्पताल में करीब 3 बजे आखिरी सांस ली। उन्होंने एक जनवरी को अपना 60वां जन्मदिन मनाया था। फरीदपुर से दो बार विधायक बने थे। परिवार में पत्नी, एक बेटा और दो बेटियां हैं। पूरी खबर पढ़ें 2- यूपी में 12वीं तक स्कूल 5 जनवरी तक बंद, 17 चक्कर लगाकर विमान लौटा यूपी में ठंड का कहर जारी है। प्रदेश के 12वीं तक स्कूल, 5 जनवरी तक बंद कर दिए गए हैं। सीएम योगी ने कहा- आदेश ICSE, CBSE, UP बोर्ड के सभी स्कूलों पर लागू होगा। लखनऊ में दिल्ली से आया विमान करीब 17 चक्कर काटा, कोहरे के कारण उतर नहीं पाया। कानपुर में 24 घंटे में हार्ट अटैक के 65 मरीज पहुंचे। इटावा में कोहरे से दो ट्रक टकरा गए। इससे लगी आग में ड्राइवर जिंदा जल गया। पूरी खबर पढ़ें 3- पवन सिंह मां के साथ लखनऊ शिफ्ट, लिखा- हमारा भोजपुरिया संसार हंसता रहे धमकी मिलने के बाद भोजपुरी स्टार पवन सिंह बिहार छोड़ लखनऊ में शिफ्ट हो गए हैं। उन्होंने नए साल पर अपनी मां के साथ लखनऊ के आलीशान घर में गृह प्रवेश किया। उनके साथ सुरक्षा गार्ड भी था। गृह प्रवेश से पहले पवन सिंह ने सोसाइटी के मंदिर में जाकर भगवान की पूजा की और मां के साथ आशीर्वाद लिया। उन्होंने लिखा- हमारा पूरा भोजपुरिया संसार हमारा हिंदुस्तान हमेशा हंसता रहे। पूरी खबर पढ़ें 4- मेरठ में विवादों में फंसे यूट्यूबर शादाब जकाती, को-एक्टर के पति ने की शिकायत मेरठ के सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर शादाब जकाती फिर विवादों में हैं। इस बार शादाब के साथ काम करने वाली महिला कलाकार इरम की वजह से मुश्किलों में हैं। इरम के पति खुर्शीद उर्फ सोनू ने शादाब पर गंभीर आरोप लगाए हैं। सोनू गुरुवार को इंचौली थाने पहुंचे और छाती पीट-पीटकर रोने लगे। उन्होंने कहा कि मेरी पत्नी ज्यादा वक्त शादाब के साथ बिताती है। दोनों मिलकर मुझे मारना चाहते हैं। पूरी खबर पढ़ें 5- पूर्व IPS ने देवरिया जेल में शुरू किया अनशन, जमानत पर कल फिर सुनवाई देवरिया में धोखाधड़ी के मामले में देवरिया जिला कारागार में बंद पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ ठाकुर ने शुक्रवार से अनशन शुरू कर दिया। उन्होंने गिरफ्तारी से जुड़े सीसीटीवी फुटेज उपलब्ध कराने की मांग की है। उधर, जमानत के लिए सीजेएम कोर्ट में उनकी पेशी भी हुई। कोर्ट ने विवेचक को तलब किया है। कल भी सुनवाई होगी। 10 दिसंबर को उनको न्यायिक हिरासत में भेजा गया था। पूरी खबर पढ़ें अब 8 अहम खबरें… 6- प्रयागराज में पेड़ पर चढ़कर बॉयफ्रेंड का शव उतारा, दुपट्टे से लटक कर जान दे दी थी प्रयागराज में प्रेमिका के घर छोड़कर भागने से इनकार करने से आहत प्रेमी ने जान दे दी। प्रेमिका के दुपट्टे को फंदा बनाकर वह पेड़ से लटक गया। करीब 80 कॉल का जवाब नहीं मिलने पर अनहोनी की आशंका में प्रेमिका नहर के किनारे पहुंची। प्रेमी का शव पेड़ से लटक रहा था। पेड़ पर चढ़कर दुपट्टा खोला, शव नीचे उतारा। काफी देर तक वह रोते रही, फिर लोकलाज के डर से भाग गई। पूरी खबर पढ़ें 7- मशीन से बांग्लादेशी बताने वाला SHO बोला- मजाक किया था, रिपोर्ट मांगने के बाद एक्शन गाजियाबाद में पीठ पर मशीन लगाकर बांग्लादेशियों की जांच करने वाले एसएचओ के खिलाफ जांच शुरू हो गई है। दरअसल, अवैध बांग्लादेशी नागरिकों की पहचान के लिए SHO कौशाम्बी अजय शर्मा की टीम पीठ पर मशीन लगा रही थी। मशीन के हवाले से पुलिसवाले दावा कर रहे थे कि यह भारतीय नहीं, बांग्लादेशी है। अब जांच शुरू होते ही वह कहते फिर रहे कि मैंने तो सिर्फ मजाक में बोला था। पूरी खबर पढ़ें 8- पाकिस्तान से वापसी नहीं चाहता अलीगढ़ का बादल बाबू, इस्लाम कबूला-पढ़ रहा नमाज फेसबुक पर दोस्ती के बाद युवती की मोहब्बत में पड़ा अलीगढ़ का बादल बाबू अब पाकिस्तान से भारत नहीं आना चाहता। बादल ने एक साल की सजा पूरी कर ली है। लेकिन जुर्माना न देने के कारण कुछ और दिन जेल में रहना पड़ेगा। उसके पिता ने बताया कि पाकिस्तानी वकील ने बताया कि उसने इस्लाम धर्म कबूल लिया है। रोजाना जेल में नमाज पढ़ रहा। उसने भारत लौटने से इनकार कर दिया है। पूरी खबर पढ़ें 9- किताबों पर कमीशन खा रहे प्राइवेट स्कूल, भास्कर स्टिंग में खुलासा यूपी के प्राइवेट स्कूलों में किताबों के नाम पर जमकर कमीशनबाजी चल रही है। 180 रुपए की किताब पेरेंट्स 450 में खरीद रहे। दैनिक भास्कर की टीम ने राजधानी लखनऊ के 10 से ज्यादा नामी प्राइवेट स्कूलों का इन्वेस्टिगेशन किया। कैमरे के सामने खुलासा हुआ कि अधिकतर स्कूल बुक्स सेलर से 60 प्रतिशत तक कमीशन लेते हैं। हमारे स्टिंग में कुछ स्कूलों ने साफतौर पर कमीशन की डिमांड की। पूरी खबर पढ़ें 10- बहराइच में हाथियों ने महिला को पटककर मारा, आधा शव मिला बहराइच से सटे नेपाल के सीमावर्ती इलाके में जंगली हाथियों के झुंड ने एक महिला को पटक कर मार डाला। हाथियों के गुजरने के बाद कोई जानवर महिला के शव को उठा ले गया और उसका आधा शरीर खा गया। महिला खेत में काम कर वापस लौट रही थी, तभी हाथियों ने अचानक हमला कर दिया। करीब 15 घंटे बाद जंगल से अधखाया शव बरामद हुआ। महिला का एक हाथ और सिर गायब था। पूरी खबर पढ़ें 11- हमीरपुर में ट्रक ने ऑटो को 2 किमी तक घसीटा, तेज स्पीड ट्रक थाने में घुसाया हमीरपुर में तेज रफ्तार ट्रक ने ऑटो-रिक्शा को ठोकर मारने के बाद उसे करीब दो किलोमीटर तक घसीटा। ड्राइवर ने ट्रक रोकने की बजाय स्पीड बढ़ा दी, ऑटो उसके पिछले हिस्से में फंसा रहा। ऑटो चालक भी उसी में बुरी तरह कुचल गया। उसके शरीर की अधिकतर हड्डियां टुकड़ों में बंट गईं। घिसट रहे ऑटो से टकराकर कई अन्य लोग भी घायल हो गए। बचने के लिए ट्रक लेकर सीधे थाने में घुस गया। पूरी खबर पढ़ें 12- पत्नी के बर्थ-डे पर सिपाही पति ने जान दी, थाने में फोन कर बोला-जहर खा लिया हूं झांसी से सटे मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ में एक सिपाही मोहनलाल ने पत्नी के बर्थ-डे पर सुसाइड कर लिया। वह थाने से घर के लिए रवाना हुआ था। पत्नी को फोन कर कहा- होटल में पार्टी करेंगे। मगर वह घर नहीं पहुंचा। सिपाही ने ही थाने में फोन लगाकर बताया कि जहर खा लिया। पुलिस उसे अस्पताल ले गई। जहां से उसको झांसी मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पूरी खबर पढ़ें 13- नोएडा में डांसिंग अल्टो का चालान, छत पर टी-शर्ट उतारकर लगा रहे थे ठुमके नोएडा में रेड लाइट पर अल्टो कार खड़ी कर छत पर चढ़कर डांस करने वाले युवकों को पुलिस ढूंढ़ रही है। सामने आए वीडियो में 3-4 युवक कार पर तेज आवाज म्यूजिक पर जमकर ठुमके लगा रहे। सभी युवक नशे में थे। करीब डेढ़ मिनट बाद एक अपनी टी शर्ट उतारकर डांस करने लगता। कुछ युवतियों ने वीडियो बनाकर वायरल कर दिया। अब उस कार का 67 हजार रुपए का चालान कट गया है। पूरी खबर पढ़ें खबर जो हटकर है… 14- हनुमानजी के दर्शन किए, फिर दानपेटी चुराई, चोरी से पहले 3 बार निहारा लखनऊ में प्राचीन शीतला माता मंदिर से दानपात्र चोरी हो गया। सुबह जब पुजारी मंदिर पहुंचे तो देखा कि दानपात्र गायब था। CCTV खंगाला गया तो चोरी करते एक युवक दिखाई दिया। वह सीधे दानपात्र के पास पहुंचा, उसे छूने से पहले उसने हनुमानजी की ओर देखा। पसीना पोंछा, कुछ क्षण सोचा, फिर दानपात्र उठाया। जाते वक्त 3 कदम उल्टे पांव चला, जैसे भगवान की ओर पीठ न करना चाहता हो। पूरी खबर पढ़ें कल क्या रहेगा खास 15- माघ मेला होगा शुरू प्रयागराज में माघ मेला 3 जनवरी यानी कल से शुरू हो रहा है। 15 फरवरी तक चलने वाले माघ मेला के लिए 800 हेक्टेयर में टेंट सिटी बसाई गई है। 45 दिनों तक चलने वाले मेले में करीब 15 करोड़ श्रद्धालुओं के आने का अनुमान है। 8 Km लंबे अस्थाई घाट तैयार किए गए हैं। हजारों लोग यहां कल्पवास भी करेंगे। कल शाम 7 बजे फिर होगी मुलाकात…
https://ift.tt/gjpWUEk
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply