कानपुर के सहायक अध्यापक और आईसीटी एक्सपर्ट टीचर ट्रेनर शेखर यादव का चयन राज्य स्तरीय संदर्भ दाता के रूप में किया गया है। यह चयन कॉलेज ऑफ टीचर एजुकेशन (CTE) लखनऊ द्वारा किया गया है। शेखर यादव इससे पहले भी माध्यमिक शिक्षकों के लिए आयोजित आईसीटी आधारित मॉड्यूल विकास कार्यशालाओं में सक्रिय सहयोग दे चुके हैं। अब 6 से 9 जनवरी तक लखनऊ में एससीईआरटी (स्टेट काउंसिल ऑफ एजुकेशन रिसर्च एंड ट्रेनिंग) उत्तर प्रदेश के तत्वावधान में माध्यमिक शिक्षकों के लिए चार दिवसीय आईसीटी आधारित प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। इस कार्यक्रम में जनपद कानपुर नगर की ओर से शेखर यादव को चुना गया है दैनिक भास्कर से बातचीत में शेखर यादव ने बताया कि, इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में शिक्षकों को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) टूल्स, साइबर क्राइम जागरूकता, इंटीग्रेटेड मॉडल लेसन प्लान, एमएस ऑफिस, डिजिटल शैक्षिक सामग्री, डिजिटल असेसमेंट टूल्स, वर्चुअल लैब, ई-लर्निंग संसाधन, डेटा विश्लेषण टूल, ई-कंटेंट निर्माण, वीडियो रिकॉर्डिंग, लाइव स्ट्रीमिंग और डिजिटल डायरी सहित कई आधुनिक तकनीकी विषयों पर प्रशिक्षण दिया जाएगा यह चार दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम समग्र शिक्षा योजना के अंतर्गत आयोजित किया जा रहा है। इसमें प्रदेश के 6 मंडलों से लगभग 120 माध्यमिक शिक्षक भाग लेंगे। प्रशिक्षण देने के लिए 10 राज्य स्तरीय संदर्भ दाता और माध्यमिक के साथ-साथ बेसिक शिक्षा विभाग के तीन चयनित शिक्षक शामिल होंगे। कानपुर से शेखर यादव का चयन जिले और बेसिक शिक्षा विभाग दोनों के लिए एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है।
https://ift.tt/T3SHWhn
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply