जिलाधिकारी डॉ. वी.के. सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में उत्तर प्रदेश रानी लक्ष्मीबाई सम्मान कोष योजना के अंतर्गत जिला संचालन समिति की बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में कुल 22 प्रकरणों पर गहनतापूर्वक विचार-विमर्श किया गया। समिति ने 6 प्रकरणों में एफआईआर चार्जशीट और मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर पीड़ितों को क्षतिपूर्ति के लिए स्वीकृति प्रदान की। वहीं, 11 प्रकरणों को एफएसएल-मेडिकल रिपोर्ट, आरोप पत्र और एफआईआर के गहन अवलोकन के बाद अस्वीकृत कर दिया गया। इसके अतिरिक्त, 35 प्रकरणों में शीघ्र एफएसएल रिपोर्ट प्राप्त करने के लिए निदेशक विधि विज्ञान प्रयोगशाला, उत्तर प्रदेश, निवाड़ी से पत्राचार करने और व्यक्तिगत संपर्क साधने के निर्देश दिए गए। इन प्रकरणों को अगली बैठक में प्रस्तुत करने का भी निर्देश दिया गया। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी नगर, मुख्य चिकित्साधिकारी, जिला समाज कल्याण अधिकारी, जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी, सहायक अभियोजन अधिकारी, नोडल मेडिकल ऑफिसर्स, जिला प्रोबेशन अधिकारी, महिला कल्याण विभाग और महिला सम्मान प्रकोष्ठ पुलिस विभाग के अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।
https://ift.tt/CSYjkKf
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply