सुल्तानपुर के अमहट में शुक्रवार को गदीरी युवा फाउंडेशन ने अली डे का आयोजन किया। हजरत अली के जन्मदिवस पर आयोजित इस कार्यक्रम में अयोध्या के पूर्व विधायक और सपा सरकार में मंत्री रहे पवन पांडेय ने शिरकत की। पांडेय ने हजरत अली के विचारों पर प्रकाश डालते हुए हिंदुस्तान की तरक्की, खुशहाली, एकता और भाईचारे पर जोर दिया। उन्होंने मंच से कौमी एकजहती व भाईचारे का नारा भी बुलंद किया। उन्होंने उत्तर प्रदेश में विधायकों की बैठक को लेकर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष पंकज चौधरी पर तंज कसा। पांडेय ने कहा कि जिस ब्राह्मण समाज के वोटों के बल पर देश व प्रदेश में भाजपा की सरकार चल रही है, उसी समाज से आने वाले विधायकों के खिलाफ प्रदेश अध्यक्ष की टिप्पणी उनकी असली सोच को दर्शाती है। भाजपा में ब्राह्मण समाज का न तो मान-सम्मान है और न ही उनके समाज के लिए विकास की कोई नीति है। धर्म के नाम पर नफरत फैलाकर सामाजिक विभाजन के रास्ते सत्ता पाना ही भाजपा का लक्ष्य है। इंदौर की घटना में भाजपा सरकार में मंत्री कैलाश विजयवर्गीय के बयान पर भी पवन पांडेय मुखर नजर आए। उन्होंने ऐसे घटिया शब्दों के प्रयोग को बहुत निंदनीय बताया। पांडेय ने कहा कि गुलाम कार्यकर्ताओं की तरह पत्रकारों को भी गुलाम समझना भाजपा का अहंकार है। उन्होंने चेतावनी दी कि जनता आगामी विधानसभा चुनाव में भी भाजपा के इस अहंकार को चकनाचूर कर देगी, जैसा लोकसभा चुनाव में हुआ था। सेमिनार का संचालन लखनऊ विश्वविद्यालय के प्रोफेसर डॉ. अब्बास रजा नैयर ने किया। इस अवसर पर आगा सुल्तान मुर्तजा (कर्नाटक), शिया सेंट्रल वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष सैयद अली जैदी, मुख्य अतिथि मौलाना डॉ. मिर्जा यासूब अब्बास, मौलाना मिर्जा शफीक हुसैन शफीक, सैयद अली अब्बास नकवी (दिल्ली), डॉ. जकारिया अब्बास, सलीम जैदी, अब्बास मेंहदी, डॉ. असद अब्बास (न्यूरोलॉजी, लखनऊ), रेव फादर गौरव सिंह रे, मौलाना डॉ. गुलाम रसूल (दिल्ली), शैलेंद्र अजमेरी, जैगम अब्बास समाना (पंजाब), इंजीनियर अल्तमश हैदर, मोहम्मद कुमैल हैदर (अधिवक्ता, उच्च न्यायालय लखनऊ), डॉ. आफताब रजा, हैदर अली हाशमी (हैदराबाद), सैयद राज हुसैन राणा, साहब हैदर (हैदराबाद), सैयद जकी जैदी (दिल्ली) और मौलाना मोहम्मद जाफर खान सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
https://ift.tt/Bs2SCOP
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply