कानपुर में कार चालक ने तीन लोगों को चाकू मारी:टक्कर होने के बाद विवाद हुआ, तीन लोग घायल; ग्रामीणों ने आरोपी को पकड़ा
कानपुर में कार की टक्कर लगने से विवाद हो गया। इसके बाद गुस्साए युवक ने तीन लोगों को चाकू से मार दी, जिससे वह घायल हो गए। पुलिस ने घायलों को घाटमपुर सीएचसी पहुंचाया। जहां घायलों का उपचार जारी है। वहीं, आरोपियों से पूछताछ की जा रही है। घाटमपुर थाना क्षेत्र के नौरंगा के रहने वाले रामू साहू (32) ने पुलिस को बताया कि वह अपने साथी चन्दापुर गांव के रहने वाले लखन कुरील (50) के साथ कार से नौरंगा आ रहे थे। जैसे ही वह हुसैना मोड़ के पास पहुंचे, तभी सामने से आ रही तेज रफ्तार कार से टक्कर हो गई। इसके बाद कार चालक गुन्नू उर्फ श्यामू से कहासुनी में विवाद हो गया, जिससे गुस्साए गुन्नू उर्फ श्यामू ने कार से चाकू निकालकर दोनों पर चाकू से वार कर दिया। इससे दोनों घायल हो गए। यह देखकर लोगों ने युवक को पकड़ने का प्रयास किया तो ई रिक्शा चालक पंकज (45) को भी युवक ने चाकू मार दी। इसके बाद ग्रामीणों ने युवक को घेरकर पकड़ लिया और फोन कर पुलिस को घटना की सूचना दी। जानकारी मिलते मौके पर पहुंची घाटमपुर पुलिस ने घायलों को घाटमपुर सीएचसी पहुंचाने के साथ आरोपी युवक को पकड़कर थाने लाई है। यहां पर आरोपी से पूछताछ की जा रही है। घाटमपुर इंस्पेक्टर धनंजय कुमार पाण्डेय ने बताया कि घायलों को अपस्ताल पहुंचाया गया है। कार भिड़ने को लेकर दोनों के बीच विवाद में युवक ने चाकू मारी है। घटना की जांच पड़ताल की जा रही है। तहरीर के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। अतिरिक्त फोर्स बुलाई तब लाए थाने मौके पर पहुंची पुलिस ने भीड़ को उग्र देखा तो आरोपी युवक को एक कमरे में बंद कर दिया। इसके बाद थाने से फोर्स बुलाई। अतिरिक्त फोर्स पहुंचने के बाद पुलिस आरोपी युवक को पकड़कर थाने लाई है। जहां आरोपी से पुलिस पूछताछ कर रही है।
Source: उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर
Leave a Reply