पीलीभीत के जहानाबाद थाना क्षेत्र के उगनपुर गांव में शुक्रवार सुबह युवती का शव उसके कमरे में फंदे से लटका मिला। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है। ग्राम उगनपुर निवासी करण सिंह की पुत्री भगवती गुरुवार रात परिजनों के साथ खाना खाने के बाद अपने कमरे में सोने चली गई थी। शुक्रवार सुबह जब वह काफी देर तक कमरे से बाहर नहीं आई, तो परिजनों ने भीतर जाकर देखा। उन्होंने भगवती का शव छत के कुंडे से रस्सी के फंदे के सहारे लटका पाया। परिजनों ने बताया कि रात तक सब कुछ सामान्य था और भगवती के व्यवहार में कोई तनाव नजर नहीं आ रहा था। युवती को फंदे से लटका देख परिजनों में अफरा-तफरी मच गई। ग्रामीणों की मदद से शव को नीचे उतारा गया, लेकिन तब तक उसकी मृत्यु हो चुकी थी। घटना की जानकारी तत्काल जहानाबाद पुलिस को दी गई। प्रभारी निरीक्षक प्रदीप बिश्नोई पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण कर साक्ष्य जुटाए और शव का पंचायतनामा भरकर उसे पोस्टमॉर्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया। प्रभारी निरीक्षक प्रदीप बिश्नोई ने बताया कि प्रथम दृष्टया यह मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है। हालांकि, मौके से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है। उन्होंने कहा कि मौत के वास्तविक कारणों और समय की पुष्टि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हो सकेगी। पुलिस परिजनों से भी पूछताछ कर रही है ताकि घटना के पीछे की वजह स्पष्ट हो सके। इस घटना के बाद उगनपुर गांव में गम का माहौल है। 21 वर्षीय युवती की अचानक हुई मौत से परिवार सदमे में है।
https://ift.tt/UBZcPGY
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply