MAMC में जुड़वां बच्चों का भ्रूणदान: पिता बोले- पंडित हैं, धर्म मानते हैं लेकिन विज्ञान भी जरूरी…
सितंबर माह में ही दिल्ली की वंदना जैन ने अपना फीटस AIIMS एनॉटमी विभाग को दान किया था. इसी माह मौलाना आजाद मेडिकल कॉलेज को जुड़वां फीटस दान में प्राप्त हुए हैं. ये दान मिश्रा दंपति ने किया है. आइए जानते हैं क्या है मिश्रा दम्पति की कहानी और मेडिकल साइंस को क्या होगा इस दान का फायदा.
Source: आज तक
Leave a Reply