बढ़ती सर्दी के साथ बाजार में वेलवेट और कश्मीरी कढ़ाई वाले सूट्स की मांग तेजी से बढ़ रही है। ये परिधान महिलाओं के बीच खासे लोकप्रिय हो रहे हैं, जिसकी झलक शहर के प्रमुख कपड़ा बाजारों और शोरूम में साफ तौर पर देखने को मिल रही है। महिलाओं का कहना है कि ये सूट्स न सिर्फ सर्दी से बचाव करते हैं, बल्कि पहनने में भी काफी आरामदायक होते हैं। इन पर की गई कश्मीरी कढ़ाई इन्हें पारंपरिक और आकर्षक लुक देती है। यही वजह है कि महिलाएं इन्हें पार्टी वियर, शादी-विवाह और पारिवारिक समारोहों के लिए पसंद कर रही हैं। इसके साथ ही ये सूट्स कैजुअल और फंक्शनल, दोनों तरह के मौकों पर पहने जा सकते हैं। दुकानदारों के अनुसार, इस बार बाजार में डिजाइन, रंग और पैटर्न की काफी वैराइटी उपलब्ध है। खासतौर पर मैरून, नेवी ब्लू, बोतल ग्रीन और ब्लैक जैसे गहरे रंगों के सूट्स की मांग सबसे अधिक है। वहीं, हल्के पेस्टल शेड्स में तैयार कश्मीरी कढ़ाई वाले सूट्स भी महिलाओं को खासा आकर्षित कर रहे हैं। वेलवेट और कश्मीरी कढ़ाई वाले इन सूट्स की कीमत 1500 रुपए से लेकर 2600 रुपए तक है। उचित कीमत और आकर्षक डिजाइन के चलते मध्यम वर्ग की महिलाएं भी इन्हें आसानी से खरीद पा रही हैं। व्यापारियों का अनुमान है कि जैसे-जैसे सर्दी और बढ़ेगी, इन सूट्स की मांग में भी और इजाफा होगा।
https://ift.tt/dyEqmsC
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply