कानपुर के जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज स्थित जच्चा-बच्चा अस्पताल में नए साल 2026 की पहली सुबह 18 बच्चों का जन्म हुआ। अस्पताल के स्त्री एवं प्रसूति रोग विभाग में कुल 18 सुरक्षित प्रसव और ऑपरेशन सफलतापूर्वक संपन्न हुए। विभाग की अध्यक्ष डॉ. रेनू गुप्ता ने जानकारी दी कि 1 जनवरी 2026 को 9 सामान्य डिलीवरी और 9 ऑपरेशन किए गए। इस दौरान जन्म लेने वाले नवजातों में 9 बेटे और 9 बेटियां शामिल थीं, जिससे लड़के और लड़कियों की संख्या बराबर रही। डॉ. गुप्ता ने बताया कि कई परिवारों की यह विशेष इच्छा थी कि उनके बच्चे का जन्म 31 दिसंबर 2025 की मध्यरात्रि के बाद हो, ताकि जन्मतिथि 1 जनवरी 2026 दर्ज हो सके। डॉक्टरों और नर्सिंग स्टाफ की सतर्कता, समर्पण और टीमवर्क के कारण ये सभी प्रसव और ऑपरेशन सुरक्षित रूप से संभव हो पाए। उन्होंने आगे कहा कि किसी भी परिवार में बच्चे का जन्म एक अनमोल पल होता है। नए साल के पहले दिन 18 परिवारों में खुशियों की किलकारियां गूंजना पूरे विभाग के लिए गर्व का विषय है। अस्पताल के डॉक्टरों, नर्सों और अन्य स्वास्थ्यकर्मियों ने भी इस उपलब्धि को नए साल की एक बड़ी प्रेरणा बताया।
https://ift.tt/JYoLQSN
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply