सीतामढ़ी सांसद देवेश चंद्र ठाकुर का एक विवादित वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में वे मुस्लिम समुदाय के एक कार्यक्रम के दौरान कथित तौर पर तीखी टिप्पणी करते नजर आ रहे हैं, जिससे राजनीतिक गलियारों में हलचल मच गई है। जस्टिफिकेशन मत दीजिए, नहीं तो मैं कड़ा रुख अपनाऊंगा… वायरल वीडियो में सांसद ठाकुर को यह कहते हुए सुना जा सकता है, “क्यों काम करूं मैं बाकियों के लिए, अपने कौम की तरफ से आप जिम्मेवारी नहीं ले सकते। जस्टिफिकेशन मत दीजिए, नहीं तो मैं कड़ा रुख अपनाऊंगा।” उनके इस बयान को लेकर राजनीतिक और सामाजिक हलकों में तीखी प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर इस बयान को लेकर लोगों की प्रतिक्रियाओं की बाढ़ आ गई है। कुछ उपयोगकर्ता सांसद के कथन को भावावेश में दिया गया बता रहे हैं, जबकि बड़ी संख्या में लोग इसे एक जनप्रतिनिधि की गरिमा और भाषा के खिलाफ मान रहे हैं। सांसद को सभी वर्गों का प्रतिनिधित्व करना चाहिए आलोचकों का तर्क है कि सांसद को सभी वर्गों का प्रतिनिधित्व करना चाहिए, न कि किसी विशेष समुदाय के प्रति ऐसी भाषा का प्रयोग करना। विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं ने भी इस बयान पर अपनी प्रतिक्रियाएं दी हैं। विपक्षी दलों ने इसे सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने वाला करार देते हुए सांसद से सार्वजनिक माफी की मांग की है। वहीं, सांसद के समर्थकों का कहना है कि वीडियो को संदर्भ से हटकर प्रस्तुत किया जा रहा है और पूरे मामले को अनावश्यक रूप से तूल दिया जा रहा है। इसके पहले भी दिया था विवादित बयान यह पहली बार नहीं है जब सीतामढ़ी सांसद देवेश चंद्र ठाकुर किसी बयान को लेकर विवादों में आए हैं। इससे पहले 17 जून 2025 को, लोकसभा चुनाव जीतने के कुछ दिनों बाद, उन्होंने एक बयान दिया था जिसमें कहा गया था कि वे मुस्लिम, यादव और कुशवाहा समुदाय का काम नहीं करेंगे क्योंकि इन तीनों जातियों ने उन्हें वोट नहीं दिया था। हालांकि, उस समय भी विवाद बढ़ने पर सांसद ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर अपने शब्दों पर खेद व्यक्त किया था। फिलहाल, इस नए वायरल वीडियो को लेकर सांसद देवेश चंद्र ठाकुर की ओर से कोई आधिकारिक बयान या स्पष्टीकरण सामने नहीं आया है। स्थानीय स्तर पर इस मुद्दे को लेकर चर्चाओं का दौर जारी है और लोग सांसद की प्रतिक्रिया का इंतजार कर रहे हैं।
https://ift.tt/tIq1uUJ
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply