कानपुर के बिधनू थाना क्षेत्र के हड़हा गांव में गुरुवार देर रात एक विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और फोरेंसिक टीम की मदद से घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। हड़हा गांव निवासी होटल संचालक शिव खिलावन की शादी करीब पांच वर्ष पूर्व बांदा जिले के पछनेही गांव निवासी बाबूराम यादव की बेटी शिवानी से हुई थी। शादी के लगभग तीन साल बाद शिवानी ने एक बेटी को जन्म दिया था, लेकिन समय से पहले प्रसव होने के कारण नवजात की मौत हो गई थी। इस घटना के बाद से शिवानी मानसिक रूप से परेशान रहने लगी थी और अवसाद (डिप्रेशन) में चली गई थी। परिजनों के अनुसार, शिवानी अक्सर अपने पति से दूसरी शादी करने की बात को लेकर विवाद करती थी। इसी बात को लेकर 1 जनवरी को भी पति-पत्नी के बीच कहासुनी हुई थी। विवाद के बाद शिव खिलावन कमरे से बाहर आकर सोफे पर लेट गया था। देर रात जब शिव खिलावन की नींद खुली और वह कमरे में पहुंचा, तो उसने देखा कि शिवानी का शव साड़ी के सहारे पंखे के कुंडे से लटका हुआ था। यह दृश्य देखकर वह घबरा गया और तुरंत कैंची से साड़ी काटकर शिवानी को नीचे उतारा, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। घटना के बाद पति ने तत्काल अपने ससुरालीजनों को सूचना दी। जानकारी मिलते ही ससुराल पक्ष में भी कोहराम मच गया। सूचना पर बिधनू थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण किया और फोरेंसिक टीम को बुलाकर कमरे से जरूरी साक्ष्य एकत्र कराए। इसके बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। बिधनू थाना प्रभारी तेज बहादुर सिंह ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है। हालांकि, मौत के सही कारणों का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही चल सकेगा।
https://ift.tt/ecMNsFo
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply