कन्नौज में समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्याम लाल पाल ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और उनकी सरकार पर तीखा हमला बोला। उन्होंने उत्तर प्रदेश सरकार पर पीडीए (पिछड़ा, दलित, अल्पसंख्यक) वर्ग की 30 हजार नौकरियां चुराने का गंभीर आरोप लगाया। पाल ने दावा किया कि पीडीए के हिस्से की चार बड़ी नौकरियों को मुख्यमंत्री ने अपने समाज के लोगों में बांट दिया है। उन्होंने राज्य सरकार की भर्ती प्रक्रियाओं की पारदर्शिता पर भी गंभीर सवाल उठाए।नौकरियों के मुद्दे के अलावा, सपा प्रदेश अध्यक्ष ने कथावाचक धीरेंद्र शास्त्री को लेकर भी एक विवादास्पद बयान दिया।उन्होंने कहा कि भाजपा के पास मंत्रोच्चारण करने वाले एक से बढ़कर एक लोग हैं, और उन्हीं में से एक धीरेंद्र शास्त्री ‘पैदा हो गए’ हैं। पाल ने शास्त्री पर कटाक्ष करते हुए कहा कि जिसे अपनी पैदाइश का पता नहीं, वह एक फूंक में समुद्र का पानी सुखाने की बात करते हैं। पाल ने आगे कहा कि भाजपा वाले एसआईआर (सही इन्वेस्टिगेशन रिपोर्ट) नहीं, बल्कि एनआरसी (राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर) करा रहे थे, लेकिन जनता ने यहां ‘सही एसआईआर’ करा दिया है। उन्होंने दावा किया कि अब पीडीए के एसआईआर से भाजपा घबरा रही है। सपा प्रदेश अध्यक्ष श्याम लाल पाल इत्रनगरी कन्नौज में फूलमती मंदिर और हाजी शरीफ उर्स में शामिल होने के लिए आए थे।
https://ift.tt/TItdHfk
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply